साहिबगंज: जिले में मिर्जाचौकी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार ने अपह्रत नाबालिक लड़की से एक बंद कमरे में छेड़खानी का आरोप लगा था. जिसे लेकर मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्त्व में एक टीम बनाई गई. जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप दी गयी थी. फिर एसपी ने डीआइजी दुमका को रिपोर्ट सौंपी. डीआइजी सुदर्शन मंडल ने जांच में आरोप सही पाया और तत्काल इंस्पेक्टर धर्मपाल को सस्पेंड कर दिया और एसपी को महिला थाना में केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: सरकार ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, झारखंड को नहीं मिल पाई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी
पहले भी हुई है घटना
पिछले 22 जुलाई को बरहेट थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक ने भी एक प्रेम प्रसंग मामले में लड़की के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ था और वो सस्पेंड हो गए थे. एक स्थानांतरण भी हुआ, लेकिन अभी तक विशेष करवाई नहीं हुई थी. ये मामला मिर्जाचौकी थाना अंतगर्त का था. जिसमें दो नाबालिग सगी बहन, मां के डांटने पर घर से निकल गयी थी. जिसके बाद उनके अभिभावक ने थाने में सूचना दी. इस तरह पुलिस ने दोनों लड़की को बरामद कर लिया. दोनो लड़की में से एक लड़की को पुलिस इंस्पेक्टर कंप्यूटर रूम ले गया और छेड़खानी की थी.