साहिबगंजः भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के वाइस चेयरमेन प्रवीर पांडेय ने शनिवार को मल्टी मॉडल टर्मिनल का दौरा कर व्यापारिक गतिविधियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने बंदरगाह फेज-2 में विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और उनके घरों को देखा. वाइस चेयरमेन ने डीसी से कहा कि विस्थापित परिवार की कॉलोनी को मॉडल कॉलोनी के रूप में विकसित कराएंगे.
इसे भी पढ़ें- IWAI के वाइस चेयरमैन का साहिबगंज दौरा, विस्थापितों को मकान और सभी सुविधाएं देने का दिया निर्देश
विस्थापितों को दी जाएं सारी सुविधाएं
वाइस चेयरमैन ने कहा कि इन विस्थापितों को यह न लगे कि इनकी जमीन सरकार को देने के बाद इन्हें बेघर कर दिया गया है. विस्थापितों को तमाम सुविधा कॉलोनी में दी जाएगी, ताकि ये सुख चैन से अपना जीवन व्यतीत कर सकें. डीसी राम निवास यादव ने कहा कि पोर्ट विस्थापितों की कॉलोनी को मॉडल कॉलोनी के रूप में विकसित किया जाएगा. 12 करोड़ की लागत से इस कॉलोनी में तमाम सुविधा विस्थापितों को दी जाएंगी. इसके लिए डीपीआर तैयार कर आईडब्ल्यूएआई को भेजा जाएगा, आशा है कि मार्च महीने में काम तेज रफ्तार से चालू कर दिया जाएगा.