साहिबगंज: जिले में लॉकडाउन सख्ती से पालन होने से सभी घरों में सुरक्षित रह रहे है, लेकिन कामकाज ठप होने से मध्यम वर्ग के लोगों को परेशानी होने लगी है. लोगों का कहना है कि इस लॉकडाउन के कारण बहुत परेशानी हो रही है.
जिसके बाद जिला कोआर्डिनेशन के बैठक में सुनिश्चित किया गया है कि इस लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए कि 10 अप्रैल तक 2 महीने का राशन लाभुकों को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रांची से गिरिडीह पैदल ही निकला था युवक, रास्ते में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि समाहरणालय सभागार में कॉर्डिनेशन की बैठक में उपायुक्त ने सभी एमओ को निर्देश दिया कि पीडीएस दुकान से दस अप्रैल तक दो महीने का राशन हर हालत में दिया जाए और जिनका राशन कार्ड नहीं है उन्हें 10 किलोग्राम चावल दिया जाए. वहीं, किसी को राशन नहीं मिलने की शिकायत पर डीलर और संबधित नोडल पदाधिकारी पर करवाई की जाएगी.