साहिबगंज: झारखंड विधानसभा के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाती और पिछड़ी जाति के गठित समिति के अध्यक्ष लोबिन हेंब्रम और कोलेबिरा विधानसभा के विधायक नमन बिक्सन कंगड़ी ने मिर्जाचौकी स्थित चार नंबर सहित अन्य जगहों पर संचालित क्रशर क्षेत्रों का निरीक्षण किया.
इसे भी पढे़ं: साहिबगंज में फर्जी रेलवे टिकट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
निरीक्षण के क्रम में विधानसभा समिति के अध्यक्ष लोबिन हेंब्रम जिला खनन पदाधिकारी पर जमकर बरसे. उन्होंने डीएमओ को कहा कि पर्यावरण और किसान के साथ अन्याय हो रहा है, धड़ल्ले से क्रशर और माइंस धड़ल्ले से चल रहा है, इसका यह मतलब नहीं कि किसान की खेती के लायक जमीन को डस्ट से भर दो, लोबिन हेंब्रम ने डीएमओ को कहा कि नियम कानून कुछ है या नहीं, बिना चालान का वाहन बिहार राज्य में इंट्री हो रहा है, इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे और रिपोर्ट करेंगे.