साहिबगंज: शुक्रवार को जिले के दो अलग-अलग प्रखंड में महिला समेत एक नाबालिग की मौत हो गयी. पहला मामला तीनपहाड़ थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला ने आत्महत्या कर ली. वहीं तालाझारी थाना क्षेत्र में एक 11 साल के बच्चे की खेल-खेल में मौत हो गयी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर दोनों के परिजनों को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें: Protest in Ranchi: तमिलनाडु में झारखंड के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत, परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
खेल-खेल में गयी जानः तालाझारी थाना अंतर्गत 11 साल के बच्चे की खेल खेल में मौत हो गयी है. ये घटना कल्याणी पंचायत स्थित महाराजपुर बाजार के वार्ड संख्या एक की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही तालझारी थाना के एसआई सियाराम पंडित मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भिजवाया. इस घटना पर उन्होंने कहा कि बच्चा घर पर अकेला था, तभी साड़ी से झूला झूलने के दौरान कपड़ा गले में फंस गया और दम घुटने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल पाएगा.
विवाहिता ने दी जानः वहीं तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के नीचे टोला सरकारी शराब दुकान के पास गुरुवार देर रात एक 21 वर्षीय विवाहिता संदिग्ध हालत में पायी गई. जिसकी खबर शुक्रवार को पूरे गांव में फैल गई. इस घटना की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में आकर महिला ने आत्महत्या कर ली है. महिला का नाम फूलो देवी है और पति का नाम राहुल कुमार महतो है. तीन वर्ष पहले दोनों का विवाह हुआ था. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने बताया कि महिला के भाई मोकामा के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की छानबीन चल रही है.