साहिबगंज: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज (MoS for Railways Rao Saheb Danve Sahibganj visit) पहुंचे. साहिबगंज पहुंचे रेल राज्य मंत्री ने सोमवार को ताबड़तोड़ बैठक की. वे सुबह 11 बजे से लेकर शाम तक पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा जिलों की कोर कमेटी, मंडल अध्यक्षों आदि के साथ बैठक करते रहे. शाम को करीब 5:00 बजे पीसी कर रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे ने इस संबंध में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- स्थानीय नीति लागू होने के बाद JMM के गढ़ संथाल में सेंधमारी लगभग असंभव! कब्जे में हैं सभी रिजर्व सीटें
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित हो, इसको लेकर पार्टी के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. केंद्र सरकार की योजनाओं को पार्टी के कार्यकर्ता आम लोगों तक पहुंचा दें तो हमारी जीत सुनिश्चित हो जाएगी. संगठन मजबूती पर भी बल दिया जा रहा है. दानवे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों के लिए कई योजनाएं चलाईं हैं. कोविड काल में एक करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाई गई है, लोगों को मुफ्त अनाज बांटा गया है.
रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. पार्टी के कार्यकर्ताओं से सलाह ली जा रही है. कैसे और किन को पार्टी उम्मीदवार बनाया जाय ताकि राजमहल लोकसभा सीट से बीजेपी का परचम लहरा सके. उन्होंने कहा कि साहिबगंज में रेल की समस्या को लेकर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है. इस पर चर्चा कर लेता हूं, उसके बाद समस्या का समाधान कराया जाएगा.
रेल राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्य रूप से जनता का विश्वास हासिल करने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और एक महीने के बाद फिर साहिबगंज आऊंगा. इस दौरान देखेंगे कि केंद्र सरकार की योजना कितना सफल हुईं. इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी.
बता दें कि झारखंड बनने के बाद बीजेपी ने 2009 में राजमहल लोक सभा सीट पर जीत हासिल की थी. देवीधन बेसरा के सिर पर जीत का सेहरा बंधा था. उसके बाद झामुमो का कब्जा हो गया. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीएमएम के प्रत्याशी यहां चुनाव जीते हैं.