साहिबगंजः झारखंड सरकार की समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने जिले का दौरा किया. मंत्री ने शहर के टाउन हॉल में जिलास्तरीय 238 योजनाओं का उद्घाटन सह शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने कई योजनाओं के तहत परिसंपत्ति वितरण भी किया.
मंत्री लुईस मरांडी ने मंडरो, उधवा और बरहैट में बन रहे मॉडल विद्यालय, मंडरो में बालिका छात्रावास, बरहरवा में कस्तूरबा बालिका विद्यालय,132/33 केवी के सबस्टेशन, सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, सड़कों का पुनर्निर्माण सहित कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन किया. मंत्री ने सुकन्या योजना के तहत लड़कियों को चेक, उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों को सिलिंडर, गोल्डन कार्ड का वितरण, सखी मंडल को लाखों का चेक सहित कई योजनाओं के लाभुकों को परिसंपत्ति का वितरण किया.
ये भी पढ़ें- रणधीर सिंह की वायरल आडियो पर BJP की सफाई, कहा- CM ने लिया है संज्ञान, करप्शन से नहीं होगा समझौताा
वहीं, मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि यह साहिबगंज के लोगों के लिए बड़ी सौगात है. यह सिर्फ बीजेपी सरकार में ही संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में जितना काम किया है, उतना किसी भी सरकार ने नहीं किया. निश्चित रूप से बीजेपी सरकार ने अपने सहयोगी दलों के साथ तालमेल बनाकर काम किया है और विकास की गंगा बहाई है. मंत्री ने सरकार की योजनाओं को उपलब्धि के तौर पर बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में गरीब परिवार के लोगों को 5 लाख का इंश्योरेंस कर मुफ्त में इलाज करने का गोल्डन कार्ड बनवाया है. इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को डबल सिलिंडर देने का भी काम किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों के लिए आवासों का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही शौचालय का भी निर्माण कराया गया है. घर-घर में मुफ्त में बिजली कनेक्शन देने का काम रघुवर सरकार ने ही किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में सड़कों का जाल बिछा हुआ है. साहिबगंज जिले को मल्टी मॉडल टर्मिनल की भी सौगात मिली है.
मंत्री लुईस मरांडी ने बातों ही बातों में जेएमएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम की बदलाव यात्रा भटकाव यात्रा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अपने 5 साल की रिपोर्ट पेश कर रहे हैं, लेकिन हेमंत सोरेन ने सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र में कितना काम किया है, जनता को बता दें तो मान जाएंगे. मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को गलत बताकर जनता के बीच जाएंगे और कहेंगे कि जन आशीर्वाद योजना के तहत किसान की जमीन हटेगी. इसलिए जनता से भी अपील है कि ऐसे लोगों को करारा जवाब दें. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार झारखंड में बीजेपी 65 पार सीटों पर जीत हासिल करेगी और संथाल परगना की सभी सीटों पर भी बीजेपी का ही कब्जा होगा.