ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सुनेंगे साहिबगंज के लोगों की शिकायत, जनसुनवाई कार्यक्रम में लेंगे भाग - साहिबगंज में जनसुनवाई कार्यक्रम

झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से बने मंत्री राज्य भर में लोगों की समस्याएं जनसुनवाई के माध्यम से सुन रहे हैं. इसी को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम साहिबगंज पहुंच रहे हैं. आज वो लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. public hearing program in Sahibganj

Minister Alamgir Alam will listen to problems of people in public hearing program in Sahibganj
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सुनेंगे साहिबगंज के लोगों की शिकायत
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 7:37 AM IST

साहिबगंज: सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार (10 अक्टूबर) को सुबह 11 बजे साहिबगंज पहुंचकर जनसुनवाई कार्यकर्म में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में वो लोगों की शिकायत सुनेंगे. उनकी समस्या का निदान भी करेंगे. इस जनसुनवाई में आम आदमी से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता भी जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Political News Jharkhand: कांग्रेस की जनसुनवाई पर बीजेपी उठा रही सवाल, जनता को भ्रमित करना कांग्रेस का मकसद

सारी तैयारी पूरी कर ली गई: कांग्रेस पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम उपस्थित होकर लोगों की समस्या सुन उसे संबंधित पदाधिकारी के समक्ष रखेंगे. इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी साहिबगंज की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

जनसुनवाई के माध्यम से समस्या का निदान: तैयारी का जायजा लेने के लिए सोमवार (9 अक्टूबर) की शाम जिला कांग्रेस कमेटी साहिबगंज के अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने जिला के प्रमुख नेताओं के साथ जनसुनवाई कार्यक्रम पहुंचकर निरीक्षण किया. कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार के बनने के साथ ही कांग्रेस पार्टी जनहित कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की समस्याओं का निदान कर रही है. साहिबगंज में पहले भी कई बार मंत्री आलमगीर आलम की उपस्थिति में जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया है.

एक आवेदन में एक ही समस्या का उल्लेख: मंगलवार को सुबह 10:30 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू होगा. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खास हिदायत दी गई है कि एक आवेदन में एक ही समस्या का उल्लेख हो. अगर समस्या एक से ज्यादा हो तो अलग अलग आवेदनों का उपयोग करेंगे. मौके पर जिला अध्यक्ष के साथ अशोक पासवान, अश्वनी आनंद, सरफराज आलम, इखलाक नदीम, रंजीत टुडू, दौरान चौधरी, मोतिउर अंसारी, सब्दुल अंसारी आदि मौजूद थे.

साहिबगंज: सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार (10 अक्टूबर) को सुबह 11 बजे साहिबगंज पहुंचकर जनसुनवाई कार्यकर्म में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में वो लोगों की शिकायत सुनेंगे. उनकी समस्या का निदान भी करेंगे. इस जनसुनवाई में आम आदमी से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता भी जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Political News Jharkhand: कांग्रेस की जनसुनवाई पर बीजेपी उठा रही सवाल, जनता को भ्रमित करना कांग्रेस का मकसद

सारी तैयारी पूरी कर ली गई: कांग्रेस पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम उपस्थित होकर लोगों की समस्या सुन उसे संबंधित पदाधिकारी के समक्ष रखेंगे. इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी साहिबगंज की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

जनसुनवाई के माध्यम से समस्या का निदान: तैयारी का जायजा लेने के लिए सोमवार (9 अक्टूबर) की शाम जिला कांग्रेस कमेटी साहिबगंज के अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने जिला के प्रमुख नेताओं के साथ जनसुनवाई कार्यक्रम पहुंचकर निरीक्षण किया. कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार के बनने के साथ ही कांग्रेस पार्टी जनहित कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की समस्याओं का निदान कर रही है. साहिबगंज में पहले भी कई बार मंत्री आलमगीर आलम की उपस्थिति में जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया है.

एक आवेदन में एक ही समस्या का उल्लेख: मंगलवार को सुबह 10:30 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू होगा. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खास हिदायत दी गई है कि एक आवेदन में एक ही समस्या का उल्लेख हो. अगर समस्या एक से ज्यादा हो तो अलग अलग आवेदनों का उपयोग करेंगे. मौके पर जिला अध्यक्ष के साथ अशोक पासवान, अश्वनी आनंद, सरफराज आलम, इखलाक नदीम, रंजीत टुडू, दौरान चौधरी, मोतिउर अंसारी, सब्दुल अंसारी आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.