सहिबगंज: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम रविवार को जिले में नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे. जहां शहर के टाउन हॉल में उनका भव्य स्वागत हुआ. इस समारोह में शहर के सभी गणमान्य लोग पहुंचे हुए थे. झारखंड सरकार के मंत्री का लोगों ने माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया.
ये भी देखें- बरियातू दुष्कर्म मामले के दोषियों को मिली उम्रकैद की सजा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई सुनवाई
मंत्री आलमगीर आलम ने शहर के गांधी चौक से कांग्रेस सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की. मंत्री आलमगीर आलम ने अपने भाषण में कहा कि झारखंड सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए दृढ संकल्पित है. बेरोजगारों को प्रशासन राशि देने जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बहुत जल्द लागू होंगी.