ETV Bharat / state

अमृत महोत्सवः मंत्री आलमगीर आलम हुए शामिल, विकास मेला में परिसंपत्तियों का किया वितरण - Rural Development Minister attended Amrit Mahotsav in Sahibganj

साहिबगंज में अमृत महोत्सव में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम शामिल हुए. यहां आयोजित विकास मेला में मंत्री ने लाभुकों के बीच लाखों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया.

minister-alamgir-alam-attended-amrit-mahotsav-in-sahibganj
मंत्री आलमगीर आलम
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 10:16 PM IST

साहिबगंजः प्रखंड कार्यालय परिसर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत बरहरवा में विकास मेला का आयोजन किया गया. यहां ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में सोना-सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण किया. इसके अलावा लाभुकों के बीच लाखों रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ को मंत्री आलमगीर आलम ने दी लाखों की सौगात, परिसंपत्ति और नियुक्ति पत्र भी बांटे


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उपायुक्त रामनिवास यादव, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह और अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की. प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने माननीय मंत्री को शॉल देकर सम्मानित किया. इसके बाद सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.

Minister Alamgir Alam attended Amrit Mahotsav in Sahibganj
अमृत महोत्सव में शामिल हुए मंत्री आलमगीर आलम
ग्रामीण विकास मंत्री ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों के मौसम देखते हुए सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि वह कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अवश्य लें और सभी लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित भी करें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. इसलिए हम सभी को संयुक्त रूप से कदम उठाने की आवश्यकता है. ताकि हमारा राज्य और हमारा जिला संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रहे.


मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही बिरसा हरित ग्राम योजना, लुंगी साड़ी, धोती सोना सोबरन योजना, आवास की योजना, पेंशन संबंधित योजना, आदिवासी हितों या महिलाओं के लिए योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है. अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक को उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है.

इसे भी पढ़ें- मंत्री आलमगीर आलम के बयान की निंदा, मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने जारी किया श्वेत पत्र


परिसंपत्ति का वितरण
इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की ओर से 6 लाभुकों के बीच गोद भरायी और 4 लाभुकों के बीच अन्नप्राशन किया गया. स्पीच 7 दिव्यांग जनों को श्रवण यंत्र, 05 लाभुक को व्हीलचेयर, 24 दिव्यांग लाभुकों को ट्राई साइकिल, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के 11 लाभुक और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 10 लाभुकों को आच्छादित किया गया. वहीं मनरेगा के अंतर्गत गौशाला शेड के 04 और 100 दिन का रोजगार पूर्ण करने वाले 4 लोगों को को ही लाभ प्रदान किया गया.

Minister Alamgir Alam attended Amrit Mahotsav in Sahibganj
मंत्री ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया

इस बीच धोती, साड़ी, लुंगी योजना के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों से आए लाभुकों के बीच परिसंपत्ति और ग्रीन कार्ड का वितरण किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के 16 लाभुकों को प्रशस्ति पत्र और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत 4 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया. जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बाबा साहब भीमराव आवास योजना के अंतर्गत 10 लाभुक को घर की चाबी भी प्रदान की गयी. इस कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन के 04, पारिवारिक लाभ के लिए योजना अंतर्गत 4 लाभुकों को भी लाभ दिया गया. स्वामी विवेकानंद स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 2 लाभुकों को लाभान्वित किया गया. इसके अलावा जेएसएलपीएस के तहत 4 किसानों को सरसों का बीज सीआईएफ एवं आरएफ के अंतर्गत चेक प्रदान किया गया.

विकास मेला का आयोजन
इस कार्यक्रम में विकास मेला का आयोजन भी किया गया. विकास मेला के तहत विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं में आवेदन लिए गए. इस दौरान माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग समेत उपायुक्त एवं वरीय पदाधिकारी ने विकास मेला में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं के विषय में बताएं एवं योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को किस तरह के कागजात की आवश्यकता पड़ेगी, इसकी पूरी पूरी जानकारी दें.

साहिबगंजः प्रखंड कार्यालय परिसर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत बरहरवा में विकास मेला का आयोजन किया गया. यहां ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में सोना-सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण किया. इसके अलावा लाभुकों के बीच लाखों रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ को मंत्री आलमगीर आलम ने दी लाखों की सौगात, परिसंपत्ति और नियुक्ति पत्र भी बांटे


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उपायुक्त रामनिवास यादव, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह और अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की. प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने माननीय मंत्री को शॉल देकर सम्मानित किया. इसके बाद सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.

Minister Alamgir Alam attended Amrit Mahotsav in Sahibganj
अमृत महोत्सव में शामिल हुए मंत्री आलमगीर आलम
ग्रामीण विकास मंत्री ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों के मौसम देखते हुए सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि वह कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अवश्य लें और सभी लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित भी करें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. इसलिए हम सभी को संयुक्त रूप से कदम उठाने की आवश्यकता है. ताकि हमारा राज्य और हमारा जिला संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रहे.


मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही बिरसा हरित ग्राम योजना, लुंगी साड़ी, धोती सोना सोबरन योजना, आवास की योजना, पेंशन संबंधित योजना, आदिवासी हितों या महिलाओं के लिए योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है. अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक को उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है.

इसे भी पढ़ें- मंत्री आलमगीर आलम के बयान की निंदा, मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने जारी किया श्वेत पत्र


परिसंपत्ति का वितरण
इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की ओर से 6 लाभुकों के बीच गोद भरायी और 4 लाभुकों के बीच अन्नप्राशन किया गया. स्पीच 7 दिव्यांग जनों को श्रवण यंत्र, 05 लाभुक को व्हीलचेयर, 24 दिव्यांग लाभुकों को ट्राई साइकिल, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के 11 लाभुक और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 10 लाभुकों को आच्छादित किया गया. वहीं मनरेगा के अंतर्गत गौशाला शेड के 04 और 100 दिन का रोजगार पूर्ण करने वाले 4 लोगों को को ही लाभ प्रदान किया गया.

Minister Alamgir Alam attended Amrit Mahotsav in Sahibganj
मंत्री ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया

इस बीच धोती, साड़ी, लुंगी योजना के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों से आए लाभुकों के बीच परिसंपत्ति और ग्रीन कार्ड का वितरण किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के 16 लाभुकों को प्रशस्ति पत्र और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत 4 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया. जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बाबा साहब भीमराव आवास योजना के अंतर्गत 10 लाभुक को घर की चाबी भी प्रदान की गयी. इस कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन के 04, पारिवारिक लाभ के लिए योजना अंतर्गत 4 लाभुकों को भी लाभ दिया गया. स्वामी विवेकानंद स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 2 लाभुकों को लाभान्वित किया गया. इसके अलावा जेएसएलपीएस के तहत 4 किसानों को सरसों का बीज सीआईएफ एवं आरएफ के अंतर्गत चेक प्रदान किया गया.

विकास मेला का आयोजन
इस कार्यक्रम में विकास मेला का आयोजन भी किया गया. विकास मेला के तहत विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं में आवेदन लिए गए. इस दौरान माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग समेत उपायुक्त एवं वरीय पदाधिकारी ने विकास मेला में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं के विषय में बताएं एवं योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को किस तरह के कागजात की आवश्यकता पड़ेगी, इसकी पूरी पूरी जानकारी दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.