साहिबगंज: जिला समाहरणालय स्थित सभागर में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें बरहेट प्रखंड अंतर्गत होने वाले अवैध बालू खनन और उठाव की चर्चा हुई. उपायुक्त ने कहा कि एनजीटी के पारित आदेश का अनुपालन करते हुए अवैध बालू का उठाव न हो. उन्होंने अंचलाधिकारी बरहेट और पतना से कहा कि गुमानी नदी से अवैध बालू उठाव की स्थिति में आप के साथ थाना प्रभारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे. बालू का खनन और उठाव न हो इसके लिए सजग रहें और इससे संबंधित लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें.
इसे भी पढे़ं: दुमका में बालू का अवैध खनन जारी, बालू लदी ट्रैक्टर जब्त
बैठक में रात्रि छापेमारी की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ओवरलोड वाहन पकड़े जाने पर ये किस खदान से आ रहा है इसकी रिपोर्ट देना भी सुनिश्चित करें. खदानों में वृक्षारोपण की स्थिति पर भी चर्चा की गई. यह भी बताया गया कि एक मामले में सात ट्रक मालिक पर अंचल अधिकारी बरहरवा द्वारा प्राथमिकी दायर की गई है. अंचल अधिकारी मंडरो द्वारा दिनांक 26.08.2023 को भगैय्या चेक नाका के पास एक ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दायर की गई. जबकि अंचल अधिकारी बरहेट द्वारा अवैध बालू उठाव पर दो ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दायर की गई.
बैठक में सभी थाना प्रभारी को ये भी निर्देश दिया गया कि खनन क्षेत्र में बारूद के उपयोग के संबंध में सूचना प्राप्त होने के बाद ही विस्फोटक का व्यवहार हो इस पर सशक्त निगरानी बनाए रखें. विस्फोटक मात्रा से अधिक ले जाने और इस्तेमाल होने पर संबंधित कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करें.
इस दौरान ये भी चर्चा की गई कि अवैध खनन से संबंधित कितनी शिकायत हुई और इसमें कितनी गिरफ्तारी हुई. उपायुक्त रामनिवास यादव ने संबंधित अंचलाधिकारियों को उनके अंचल अंतर्गत पड़ने वाले खनन पट्टों की मापी करने का निर्देश दिया. इसी संबंध में उन्होंने कहा कि मापी उपरांत खनन क्षेत्र के बाहर खनन कार्य करने वाले चालकों पर कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.