ETV Bharat / state

साहिबगंजः खनन पदाधिकारी की बड़ी कार्रवाई, 6 क्रशर मशीन सील - साहिबगंज में अवैध रूप से संचालित क्रशर

साहिबगंज में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार छापेमारी करते हुए अवैध बलास्टिंग और अवैध रूप से संचालित क्रशर पर लगाम लगाई है. इस दौरान उन्होंने 6 क्रशर को सील करने की कार्रवाई की.

illegally operated crusher
खनन पदाधिकारी की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:31 AM IST

साहिबगंजः जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल भद्री, चार नंबर, सुंदरे, निमगाछी मौजा सहित कई जगहों पर अवैध पत्थर खनन, अवैध बलास्टिंग और अवैध रूप से क्रशर का संचालन किया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने कई जगह कार्रवाई करते हुए 6 क्रशर मशीन को सील कर दिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- नक्सलियों ने मचाया उत्पात, दो वाहनों में लगाई आग

अवैध रूप से क्रशर का संचालन
जानकारी के अनुसार, बेल भद्री मौजा में जयप्रकाश महतो, सुनील कुमार महतो, अनुज महतो कुमार उर्फ सेठ जी, निमगाछी में मनोज महतो, अजय कुमार, सुरेंद्रर महतो की क्रशर मशीन अवैध रहने के कारण सील कर दी गई. जानकारी देते हुए खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि रास्ते में जगह-जगह हाइवा ट्रक खड़े होने के कारण सड़क अवरुद्ध था, जिस कारण सुंदरे और भुताहा में अवैध खनन की जांच नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में अवैध खनन करने वाले लोगों को चिंहित कर कार्रवाई की गई. मौके से 6 क्रशर को भी सील किया गया. इसके साथ उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अवैध रुप से बालास्टिंग भी की जा रही है. कार्रवाई के बाद मिर्जाचौकी थाना जिला खनन पदाधिकारी पहुंचे. सभी सील क्रशर मालिकों के ऊपर प्राथमिक दर्ज कराने की प्रकिया की गई. मौके पर नगर इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, प्रशिक्षु एसआई धीरज कुमार सहित कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

साहिबगंजः जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल भद्री, चार नंबर, सुंदरे, निमगाछी मौजा सहित कई जगहों पर अवैध पत्थर खनन, अवैध बलास्टिंग और अवैध रूप से क्रशर का संचालन किया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने कई जगह कार्रवाई करते हुए 6 क्रशर मशीन को सील कर दिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- नक्सलियों ने मचाया उत्पात, दो वाहनों में लगाई आग

अवैध रूप से क्रशर का संचालन
जानकारी के अनुसार, बेल भद्री मौजा में जयप्रकाश महतो, सुनील कुमार महतो, अनुज महतो कुमार उर्फ सेठ जी, निमगाछी में मनोज महतो, अजय कुमार, सुरेंद्रर महतो की क्रशर मशीन अवैध रहने के कारण सील कर दी गई. जानकारी देते हुए खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि रास्ते में जगह-जगह हाइवा ट्रक खड़े होने के कारण सड़क अवरुद्ध था, जिस कारण सुंदरे और भुताहा में अवैध खनन की जांच नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में अवैध खनन करने वाले लोगों को चिंहित कर कार्रवाई की गई. मौके से 6 क्रशर को भी सील किया गया. इसके साथ उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अवैध रुप से बालास्टिंग भी की जा रही है. कार्रवाई के बाद मिर्जाचौकी थाना जिला खनन पदाधिकारी पहुंचे. सभी सील क्रशर मालिकों के ऊपर प्राथमिक दर्ज कराने की प्रकिया की गई. मौके पर नगर इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, प्रशिक्षु एसआई धीरज कुमार सहित कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.