साहिबगंज: लॉकडाउन की वजह से गरीब तबके के लोग ज्यादा परेशान हैं. अब उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है. ऐसे में साहिबगंज के ईंट भट्ठे में काम करनेवाले प्रवासी मजदूर अब घरों के लिए रवाना हो रहे.
ठेले से बिहार के लिए हुए रवाना
बता दें कि सभी मजदूर मिट्टी ढोने वाले ठेले को ही सवारी गाड़ी बनाकर बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत बाराहाट के लिए निकल पड़े हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन के कारण काम बंद है. जो भी जमा पूंजी थी वो भी खत्म हो चुकी है. अब भीख की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने घर की ओर चलना ही मुनासिब समझा.