साहिबगंज: हुल क्रांति के महानायक सिदो-कान्हू के वंशज भादो मुर्मू सहित 2 महिलाओं को भोगनाडीह आवासीय नर्सिंग कॉलेज से निकाल दिया गया है. नौकरी से निकाले जाने के बाद इन्होंने डीसी से गुहार लाई लेकिन वहां भी इनकी नहीं सुनी गई. अब ये अपनी बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने रखेंगे.
विधानसभा चुनाव 2019 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भोगनाडीह जनसभा को संबोधित करने आये थे. इस दौरान नर्सिंग कॉलेज का शुभारंभ किया. इस कॉलेज में वंशज के परिवार को चतुर्थवर्गीय नौकरी दी गई. लेकिन अब इन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है. इनका कहना है कि शिक्षक ने बदतमीजी से इनके साथ व्यवहार किया और रास्त नापने को कहकर कॉलेज से बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें- तृतीय-चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर विरोध जारी, सिंडिकेट के सदस्यों ने कहा राज्य सरकार वापस ले निर्णय
मामले को लेकर भादो मुर्मू का भतीजा मंडल मुर्मू जब उपायुक्त से मिलने गये, तो उनकी बात को तरजीह नहीं दी गई. मंडल मुर्मू के मुताबिक, पदाधिकारी ने वंशज परिवार से ठीक तरह से बात नहीं की. उनकी समस्याओं को सुना ही नहीं गया. उन्होंने कहा कि वो मामले को बरहेट विधायक और सूबे के सीएम हेमंत सोरेन से मामले की शिकायत करेंगे.