साहिबगंज: कोरोना की रोकथाम के लिए पीएम के अपील पर पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. देश में यातायात से लेकर लगभग सभी काम-काज ठप पड़े हुए हैं. सभी लोग लॉकडाउन का पालन करने में लगे हुए हैं. साहिबगंज में भी लॉकडाउन के दौरान एक अनूठा मामला देखने को मिला.
साहिबगंज में एक ऐसी शादी हुई, जिसमें लॉकडाउन का पूरे तरीके से पालन किया गया. दरअसल जिले के तालझारी प्रखंड के लालमाटी गांव के डॉक्टर पीर मोहम्द ने अपनी बेटी का निकाह पाकुड़ जिला के गयासुद्दीन अंसारी के पुत्र मकसूद अंसारी से तय किया था. शादी 25 मार्च को ही होनी थी, लेकिन लंबे समय के लिए लॉकडाउन की घोषणा ने शादी में बाधा डाल दी. लॉकडाउन से 5 से अधिक व्यक्ति बारात लेकर जा नहीं जा सकता था.
इसे भी पढे़ं:- साहिबगंजः भारत को कोरोना से मुक्त कराने में लॉकडाउन का लोगों ने किया समर्थन
कोरोना के डर से कोई भी इस निकाह में शामिल नहीं होना चाहता था, जिसे देखते हुए दुल्हन के पिता और दूल्हे के पिता ने सर्वसम्मति से दोनों का निकाह वीडियो कॉल के माध्यम से कराने का निर्णय लिया. सोमवार को तालझारी प्रखंड के बड़ी मस्जिद के ईमाम हाफिज अकरम ने वीडियो कॉल के माध्यम से दोनों का निकाह करवाया. निकाह में पूरी तरह रस्म अदायगी की गई, वीडियो कॉलिंग कर ऑनलाइन दूल्हा और दुल्हन से निकाह कबूल कराया गया.
शादी करा रहे ईमाम ने बताया कि कोरोना की वजह से निकाह नहीं हो पाई थी. दोनों परिवार की सर्वसम्मति से यह निकाह ऑनलाइन करवाने का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि जैसे ही कोरोना खत्म होगा वैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर जा सकता है.