सहिबगंज: बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमे साहिबगंज का रहने वाला मनीष कुमार कटारिया ने स्टेट टॉप किया है. यह मेधावी छात्र नेतरहाट स्कूल का छात्र है. मनीष कुमार तीनपहाड़ थाना अंतर्गत दरला गांव का रहने वाला है. पिता किसान हैं, मनीष के एक भाई और एक बहन है. छोटा भाई दरला स्कूल तीनपहाड़ में पढ़ाई करता है और बहन गोड्डा जिला में पढ़ाई करती है.
टॉपर छात्र मनीष ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. मनीष कुमार प्रशासनिक सेवा में नौकरी करना चाहते हैं. मनीष का प्रारंभिक पढ़ाई जय श्रीराम पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण किया है. पिता शुभाशीष भारती उर्फ केदार महतो ने कहा कि मनीष शुरू से पढ़ने में तेज है. अपने क्लास में वो हमेशा फर्स्ट आता है. बाकी सभी बच्चे भी पढ़ने में तेज हैं.
ये भी पढ़ें- अखिलेश ने घर को बनाया नर्सरी, 8000 दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों का करते हैं संरक्षण
पिता ने कहा कि अपनों का बधाई का तांता लगा हुआ है. फोन पर भी कुछ लोग बेटा को बधाई दे रहे हैं. मुझे बहुत खुशी हुई कि मेरा बेटा नाम रोशन किया है. साथ ही सहिबगंज और झारखंड का नाम रोशन किया है. घर में खुशी का माहौल है.