ETV Bharat / state

झारखंड-बिहार बॉर्डर पर चेकनाका की व्यवस्था पर बोले मजिस्ट्रेट, जान जोखिम में डालकर करते हैं ड्यूटी - मिर्जाचौकी चेक पोस्ट पर दूसरे राज्यों के वाहनों की एंट्री पर रोक

झारखंड-बिहार बॉर्डर स्थित मिर्जाचौकी चेक पोस्ट पर चौकसी तेज कर दी गई है. इस संबंध में चेकनाका पर तैनात मजिस्ट्रेट राजेश भगत ने बताया कि चेक पोस्ट पर इन वर्षा के दिनों में किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

magistrate-said-on-arrangement-of-checknaka at jharkhand bihar border
झारखंड बिहार चेकनाका की व्यवस्था पर बोले मजिस्ट्रेट
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:46 PM IST

साहिबगंज: कोविड 19 संक्रमण से बढ़ रहे मरीजों की संख्या की गंभीरता को देखते हुए झारखंड बिहार बॉर्डर स्थित मिर्जाचौकी चेक पोस्ट पर चौकसी तेज कर दी गई है. बिहार की ओर से अनावश्यक आने वाले लोगों और वाहनों के प्रवेश पर पुन: रोक लगा दी गई है. मिर्जा चौकी पीरपैंती एनएच 80 मुख्य सड़क पर आवश्यक सेवाओं और अनुमति प्राप्त वाहनों को छोडकर अन्य वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है. इस संबंध में चेकनाका पर तैनात मजिस्ट्रेट राजेश भगत ने बताया कि साहिबगंज के उपायुक्त के निर्देश पर झारखंड चेकनाका पर बिहार की ओर से आने वाले वाहनों को ई-पास के बिना झारखंड सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया रहा है. आवश्यक सेवाओं के वाहनों को एंट्री कर ही सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: 3 लाख में हुआ था अधिवक्ता प्रकाश कुमार की हत्या का सौदा, 2 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने ये भी कहा कि चेक पोस्ट पर इन वर्षा के दिनों में किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है. यहां पर ड्यूटी करने वाले पदाधिकारी खुद अपनी जान जोखिम में डाल कर कर रहे हैं. उपायुक्त महोदय के जाने के बाद यहां पर न ही स्वास्थ्य विभाग की टीम है, न ही सेनेटाइजर है और न ही जांच करने वाले थर्मल स्कैनिंग मशीन है. ऐसे में मजिस्ट्रेट किस प्रकार से अपना कार्य बखूबी से निभाएंगे. इन दिनों में मच्छरों के प्रकोप से भी डर लगता है. इस मौके पर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार भगत, मिर्जाचौकी थाना के सअनि जगदेव पाहन के अलावा पुलिस जवान मौजूद थे.

साहिबगंज: कोविड 19 संक्रमण से बढ़ रहे मरीजों की संख्या की गंभीरता को देखते हुए झारखंड बिहार बॉर्डर स्थित मिर्जाचौकी चेक पोस्ट पर चौकसी तेज कर दी गई है. बिहार की ओर से अनावश्यक आने वाले लोगों और वाहनों के प्रवेश पर पुन: रोक लगा दी गई है. मिर्जा चौकी पीरपैंती एनएच 80 मुख्य सड़क पर आवश्यक सेवाओं और अनुमति प्राप्त वाहनों को छोडकर अन्य वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है. इस संबंध में चेकनाका पर तैनात मजिस्ट्रेट राजेश भगत ने बताया कि साहिबगंज के उपायुक्त के निर्देश पर झारखंड चेकनाका पर बिहार की ओर से आने वाले वाहनों को ई-पास के बिना झारखंड सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया रहा है. आवश्यक सेवाओं के वाहनों को एंट्री कर ही सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: 3 लाख में हुआ था अधिवक्ता प्रकाश कुमार की हत्या का सौदा, 2 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने ये भी कहा कि चेक पोस्ट पर इन वर्षा के दिनों में किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है. यहां पर ड्यूटी करने वाले पदाधिकारी खुद अपनी जान जोखिम में डाल कर कर रहे हैं. उपायुक्त महोदय के जाने के बाद यहां पर न ही स्वास्थ्य विभाग की टीम है, न ही सेनेटाइजर है और न ही जांच करने वाले थर्मल स्कैनिंग मशीन है. ऐसे में मजिस्ट्रेट किस प्रकार से अपना कार्य बखूबी से निभाएंगे. इन दिनों में मच्छरों के प्रकोप से भी डर लगता है. इस मौके पर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार भगत, मिर्जाचौकी थाना के सअनि जगदेव पाहन के अलावा पुलिस जवान मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.