साहिबगंज: कोरोना का असर शहर के चैती दुर्गा मंदिर में देखने को मिल रहा है. इस मंदिर में ताला लगा हुआ है. बुधवार को नवरात्र का पहला दिन है. कोरोना के डर से श्रद्धालु घर से ही पूजा-पाठ कर रहे हैं. चारों तरफ वीरानगी छाई हुई है.
जिले का एकमात्र चैती दुर्गा मंदिर है, जहां चैत में विशाल मेला लगता था और नवरात्र को लेकर यह काफी भीड़ जुटती थी. अगल-बगल जिला से भी लोग इस मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचते थे, लेकिन इस बार मंदिर सुनसान पड़ा है.
ये भी पढे़ं: देवघरः कोरोना के चलते पुरोहित करा रहे ऑनलाइन पूजा, कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र का शुभारंभ
श्रद्धालुओं ने कहा कि कोरोना का खौफ से सभी सहमें हुए हैं. लोग एक-दूसरे से बचना चाह रहे हैं. यही वजह है कि पंडाल अधूरा पड़ा हुआ है. मंदिर में ताला लगा दिया गया है. कोई भी श्रद्धालु पूजा नहीं करने आ रहे हैं. कोरोना के डर से श्रद्धालु इस बार घर में ही पूजा कर रहे हैं.