साहिबगंज: बरहेट थाना में सिपाही के पद पर पदस्थापित गिरिडीह के रहने वाले तालेश्वर बैठा को पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को नम आंखों से अंतिम सलामी दी गई. बता दें कि एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की सलामी परेड हुई. सभी पुलिसकर्मियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें-राजधानी में चेक ट्रैप कर बैंकों से रुपये निकालने वाला गिरोह सक्रिय, ड्रॉप बॉक्स से चुरा रहा चेक
लातेश्वर ने की आत्महत्या
एसपी ने तालेश्वर की मौत पर गहरा दुख जताते हुए उसके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने तालेश्वर के आत्महत्या करने के कदम को नादानी बताया. साथ ही कहा कि किसी भी परिस्थिति में पुलिसकर्मी को हार नहीं माननी चाहिए. संसार में समस्या है तो उसका समाधान भी है. पुलिसकर्मियों का जीवन राष्ट्र और जनता के प्रति समर्पित है.
परिवार को हर मदद का भरोसा
एसपी ने मृतक पुलिसकर्मी की पत्नी को अंतिम संस्कार के लिए सहयोग राशि बंद लिफाफे में दी. एसपी ने कहा कि परिवार के आश्रितों में से किसी एक को सरकारी नौकरी का प्रावधान है. परिवार को हर तरह की मदद विभाग करेगा.