साहिबगंज: जिला बस स्टैंड से लाखों की रुपये की टैक्स वसूली होती है. लेकिन यात्रियों के लिए सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. जिसके कारण बस स्टैंड पर आए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बस स्टैंड में संसाधन की कमी
शहर का बस स्टैंड में संसाधन की कमी है. इस स्टैंड में ना तो पीने का पानी है और ना ही बैठने की व्यवस्था, जिसके कारण यात्रियों को खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है. इसे लेकर जिला प्रशासन से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है. लेकिन इसके बाद भी इसका कोई निवारण नहीं निकल सका है, जिसके कारण संसाधन के अभाव में यात्रियों को काफी परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें-बंगाल में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार: अर्जुन मुंडा
क्या है यात्रियों का कहना
यात्रियों का कहना है की शाम को चार बजे के बाद कई यात्री बस रांची, धनबाद, हजारीबाग के लिए प्रस्थान करती है यदि कोई यात्री 5 घंटा पहले आ गया, तो मुश्किल का सामना करना पड़ता है. जिला प्रशासन टैक्स तो ले रही, लेकिन किसी भी तरह की व्यवस्था मुहैया नहीं करा रही है.