साहिबगंज: साहिबगंज में कई टीकाकरण (Vaccination) केंद्रों पर शनिवार को वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. जिला में निम्नलिखित टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध रहेगी-
सीएचसी, बरहेट
पंच कटिया बाजार, बरहेट
मिडिल स्कूल, कुसमा
मिडिल स्कूल, सिमलढाब
पंचायत भवन, महराजपुर
पंचायत भवन, अहुतग्राम
पंचायत भवन, हरिहारा
पंचायत भवन, बिंदु पाड़ा
पंचायत भवन, बिशुनपुर
पंचायत भवन, विनोद पुर
पंचायत भवन, दरियापुर
पंचायत, भवनश्रीकुंड
मोबाइल वैक्सीनेशन वैन
सीएचसी, बरहरवा
पीएचसी, कोटलपोखर
सीएचसी, बोरियो
पंचायत भवन, बड़ारक्सो
एचएस, मोती पहाड़ी
पीएचसी, मिर्जाचौकी
पीएचसी, मंडरो
पंचायत भवन, गडरा
पंचायत भवन, पिंडारा
पंचायत भवन, कौड़ी खुटौना
पंचायत भवन, बच्चा
मेसो अस्पताल, केंदुआ
प्रखंड कार्यालय, पतना
पीएचसी, मटियाल
पंचायत भवन, मोकिमपुर
पंचायत भवन, घटजमनी
पंचायत भवन, गदाई महराजपुर
पंचायत भवन, गुमानी
पंचायत भवन, पररिया
पंचायत भवन, प. नारायणपुर
पंचायत भवन, मध्य नारायणपुर
पंचायत भवन, दाहूटोला
पंचायत भवन, दरला
मिडिल स्कूल, मखमलपुर उ.
मिडिल स्कूल, मखमलपुर द.
यूपीएस, किशनपुर
पीएस, पिलाटोला
गर्ल्स हाई स्कूल, साहिबगंज
एमसीएच, सदर
सदर अस्पताल, साहिबगंज
एचएससी, वृंदावन
पुराना प्रखंड कार्यालय भवन, तालझारी
पंचायत भवन, बड़ी भाग्यमारी
पंचायत भवन, करणपुरा
पंचायत भवन, कल्याणी
पंचायत भवन, पोखरिया
पंचायत भवन, बड़ी दुर्गापुर
पंचायत भवन, राधा नगर
पंचायत भवन, उत्तर बेगमगंज
पंचायत भवन, दक्षिण बेगमगंज
पंचायत भवन, पूर्व प्राणपुर
पंचायत भवन, पश्चिम प्राणपुर
पंचायत भवन, दक्षिण प्लसगाछी
पंचायत भवन, चांद शहर
पंचायत भवन, श्रीधर दियारा
पंचायत भवन, कटहलबाड़ी
मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से टीकाकरण
पु. उधवा दियारा और प. उधवा दियारा में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से टीकाकरण होगा. उपायुक्त राम निवास यादव ने आम जनता से अपील की है कि वह टीकाकरण के लिए अवश्य टीकाकरण केंद्र पर जाएं और कोरोना से सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके के अलावा कोरोना व्यवहार का अनुपालन किया जाना बेहद आवश्यक है. इसलिए सभी लोग दिए गए दिशा-निर्देशों को ख्याल रखते हुए खुद और अपने परिवारों को सुरक्षित रखें.