साहिबगंज: जिले के केंद्रीय विद्यालय को अपना भवन नहीं रहने की वजह से सालों से बालिका स्कूल भवन में पढ़ाई करवाई जा रही थी. केंद्रीय स्कूल के प्रबंधक ने जिला प्रशासन से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी. इस कड़ी में जिला प्रशासन ने नवोदय स्कूल के पास पश्चिम दिशा में पहाड़ की तलहटी में जमीन उपलब्ध कराई थी, लेकिन कुछ भू-माफियाओं ने इस पर रोक लगा दी थी.
ये भी पढ़ें - होमगार्ड के जवान और उसके पिता को बदमाशों ने पीटा, अस्पताल में चल रहा इलाज
पड़ोसी जिलों को भी मिलेगा लाभ
पहाड़ की तलहटी में यह खास महल की जमीन है. अभी तक कोई भी इस जमीन की लीज या टैक्स सरकार को नहीं दे रहा है. इस तरह जमीन जिला प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में आती है. जिस जमीन पर केंद्रीय विद्यालय का भवन का निर्माण होना है. वहां अब बोर्ड लगा दिया गया है. बोर्ड से संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही जमीन की घेराबंदी कर काम चालू होगा. आने वाले समय में जिले में केंद्रीय विद्यालय का अपना भवन होगा और जिलेवासियों के साथ पड़ोसी जिला गोड्डा, देवघर, पाकुड़ के बच्चे इस शिक्षण संस्थान का लाभ उठा सकेंगे.