साहिबगंज: राजमहल के पोलिटेक्टिनक कॉलेज में मतों की गणना चल रहा है और इसी दौरान बाहर खड़े जेएमएम कार्यकर्ताओं ने दो ट्रक को रोककर हंगामा शुरु कर दिया. ट्रक रोकने के बाद कार्यकर्ता ट्रक में चढ़ गया और रखे गए बक्सा को खोल-खोल कसर देखने लगे.
मतगणना स्थल पर जेएमएम कार्यकर्ताओं का हंगामा, ईवीएम हेरा-फेरी का संदेह - साहिबगंज
साहेबगंज के पोलिटेक्टिनक कॉलेज में मतों की गणना चल रहा है और इसी दौरान बाहर खड़े जेएमएम कार्यकर्ताओं ने दो ट्रक को रोककर हंगामा शुरु कर दिया.
मतगणना स्थल पर जेएमएम कार्यकर्ताओं का हंगामा, ईवीएम हेरा-फेरी का संदेह
साहिबगंज: राजमहल के पोलिटेक्टिनक कॉलेज में मतों की गणना चल रहा है और इसी दौरान बाहर खड़े जेएमएम कार्यकर्ताओं ने दो ट्रक को रोककर हंगामा शुरु कर दिया. ट्रक रोकने के बाद कार्यकर्ता ट्रक में चढ़ गया और रखे गए बक्सा को खोल-खोल कसर देखने लगे.
Intro:
राजमहल : साहेबगंज के पोलिटेक्टिनक कॉलेज में मतों की गणना चल रहा है और इसी दौरान बाहर खड़े झामुमो कार्यकर्ताओ ने दो ट्रक को रोककर हंगामा करने लगे।
Body:झामुमो कार्यकर्ता ट्रक में चढ़ गया और रखे गए बक्सा को खोल खोल कसर देखने लगा। मामला इतना गंभीर हो गया कि मतगणना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी पहुंचे और लोगो को समझाया कि इस ट्रक में सिर्फ खाली बक्सा है। मामले की सूचना मिलते ही विजय हांसदा पहुंचे और मौजूद पुलिस अधिकारियों से जानकारी लिया और वे मतगणना हाल के अंदर चले गए।
झामुमो कार्यकर्ता ट्रक के हूड में भाजपा का झंडा देख कर और आग बबूला हो गए।
Conclusion:पुलिस अधिकरियों ने झामुमो कार्यकर्ताओ को समझाया और और बॉक्स खोलकर भी दिखाया तब शांत हुए। पुलिस ने मुख्य द्वार पर लगे भीड़ को हटाया और अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया।
राजमहल : साहेबगंज के पोलिटेक्टिनक कॉलेज में मतों की गणना चल रहा है और इसी दौरान बाहर खड़े झामुमो कार्यकर्ताओ ने दो ट्रक को रोककर हंगामा करने लगे।
Body:झामुमो कार्यकर्ता ट्रक में चढ़ गया और रखे गए बक्सा को खोल खोल कसर देखने लगा। मामला इतना गंभीर हो गया कि मतगणना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी पहुंचे और लोगो को समझाया कि इस ट्रक में सिर्फ खाली बक्सा है। मामले की सूचना मिलते ही विजय हांसदा पहुंचे और मौजूद पुलिस अधिकारियों से जानकारी लिया और वे मतगणना हाल के अंदर चले गए।
झामुमो कार्यकर्ता ट्रक के हूड में भाजपा का झंडा देख कर और आग बबूला हो गए।
Conclusion:पुलिस अधिकरियों ने झामुमो कार्यकर्ताओ को समझाया और और बॉक्स खोलकर भी दिखाया तब शांत हुए। पुलिस ने मुख्य द्वार पर लगे भीड़ को हटाया और अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया।