साहिबगंज: ईडी के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को लगातार समन भेजे जाने के विरोध में जेएमएम द्वारा बुधवार को बुलाए गए साहिबगंज बंद का व्यापक असर दिखा. सुबह नौ बजे से सीएम के विधानसभा क्षेत्र बरहेट, बोरियो और पतना में हजारों कार्यकर्ता बांस-बल्ला के साथ सड़क पर उतरे और हाईवे पर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान कई जगह वाहनों का परिचालन रोक दिया गया. साथ ही इस दौरान दुकानें भी बंद करा दी गईं. इस कारण सैकड़ों लोग जाम में फंस गए. हालांकि रांची और अन्य दूर-दराज से आने वाली बसें अहले सुबह ही साहिबगंज पहुंच चुकी थी. इस दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सांसद विजय हांसदा कार्यकर्ताओं संग करेंगे शहर का भ्रमणः जानकारी के अनुसार दोपहर बाद राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा और पार्टी के अन्य नेता कार्यकार्ताओ के संग शहर का भ्रमण करेंगे. बताते चलें कि सीएम हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. सीएम की कर्म भूमि साहिबगंज है. ईडी द्वारा लगातार सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने के बाद पार्टी के वरीय नेताओं ने अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है.
मंगलवार शाम जेएमएम कार्यकर्ताओं ने निकाला था मशाल जुलूसः वहीं मंगलवार की शाम को हजारों की संख्या में आदिवासी ढोल-नगाड़ा और पारंपरिक शस्त्रों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर मशाल जुलूस निकाला था. मशाल जुलूस के दौरान जेएमएम ने शक्ति प्रदर्शन किया था. जिसमें सांसद विजय हांसदा और हेमलाल मुर्मू भी शामिल हुए थे. इस दौरान झामुमो नेताओं ने केंद्र सरकार और ईडी को चुनौती देते हुए कहा था कि सीएम हेमंत सोरेन ना कभी झुके हैं और न कभी आगे झुकेंगे. ईडी को सबक सिखाया जाएगा. जेएमएम नेताओं ने कहा था कि ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है.
ईडी की कार्रवाई से जेएमएम कार्यकर्ताओं में आक्रोशः बताते चलें कि ईडी ने अब तक सीएम को आठ समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. पत्र के रूप में आए आठवें समन में ईडी ने खुद पूछताछ के लिए पहुंचने के लिए बात कही थी और सीएम से जगह बताने के लिए कहा था. जिसपर सीएम हेमंत सोरेन ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए ईडी को 20 जनवरी को सीएम आवास पर बुलाया है. ईडी के इस रवैये से झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें-