ETV Bharat / state

Jharkhand Crime: कुख्यात अपराधी सुहैल हुसैन की गोली मारकर हत्या, तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम - Youth shot dead in Sahibganj

साहिबगंज के धर्मपुर गांव में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, ब्लू रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

youth murder in sahibganj
साहिबगंज में युवक की हत्या
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:53 PM IST

साहिबगंज: जिले के धर्मपुर इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक युवक का नाम सोहेल हुसैन है, जो गांव की दवा दुकान पर दवाई लेने पहुंचा था. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: साइबर ठगों का हब बना देवघर, 6 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली

इस्लामपुर के रहने वाले मृतक सोहेल हुसैन को दिन के 2 बजकर 45 मिनट पर अपराधियों ने गोली मारी, वारदात के वक्त मृतक सोहेल हुसैन गांव के ही मेडिकल दुकान पर दवा लेने पहुंचा था, स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्लू रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सोहेल हुसैन को पहले गोली मारी और फिर फरार हो गए. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पीके मिश्रा, एसडीपीओ, बरहरवा थाना

मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास

अपराधियों के हमले में मारे गए युवक सोहेल हुसैन का भी आपराधिक इतिहास रहा है, खबर के मुताबिक उसके खिलाफ थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हो हैं. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में शामिल तीनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने जल्द ही तीनों की गिरफ्तारी का दावा भी किया.

कुख्यात अपराधी सुहैल हुसैन की हत्या

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया है. जिसकी रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है.

साहिबगंज: जिले के धर्मपुर इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक युवक का नाम सोहेल हुसैन है, जो गांव की दवा दुकान पर दवाई लेने पहुंचा था. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: साइबर ठगों का हब बना देवघर, 6 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली

इस्लामपुर के रहने वाले मृतक सोहेल हुसैन को दिन के 2 बजकर 45 मिनट पर अपराधियों ने गोली मारी, वारदात के वक्त मृतक सोहेल हुसैन गांव के ही मेडिकल दुकान पर दवा लेने पहुंचा था, स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्लू रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सोहेल हुसैन को पहले गोली मारी और फिर फरार हो गए. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पीके मिश्रा, एसडीपीओ, बरहरवा थाना

मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास

अपराधियों के हमले में मारे गए युवक सोहेल हुसैन का भी आपराधिक इतिहास रहा है, खबर के मुताबिक उसके खिलाफ थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हो हैं. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में शामिल तीनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने जल्द ही तीनों की गिरफ्तारी का दावा भी किया.

कुख्यात अपराधी सुहैल हुसैन की हत्या

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया है. जिसकी रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.