साहिबगंज: जिलेबिया घाटी में सोमवार की शाम 7ः00 बजे जैप 9 की बस दुर्घटनाग्रस्त (Bus Crashes in Sahibganj) हो गई. जैप जवानों से भरी बस घाटी से गुजर रही थी. इस दौरान बजरंगबली मंदिर के पास पोल से टकरा कर रुक गई. इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुई है. बस में सवार 25 जवान बच गए हैं.
यह भी पढ़ेंः रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में 1 की मौत 4 घायल, कार ने साइकिल सवार को रौंदा
मिली जानकारी के अनुसार बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे चालक को गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद जिरवाबाडी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया. इसके साथ ही सभी जवानों को सुरक्षित जैप 9 साहिबगंज में भेजा गया. पुलिस ने बताया कि जैप 9 की बस जवानों को लेकर साहिबगंज पहुंच रही थी. इसी दौरान घाटी में ढलान से बस उतर रही थी.
बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के साथ साथ बारिश भी हो रही थी. इस दौरान ढलान से उतरते समय बस अनियंत्रित हो गई और पोल में जाकर टकरा गई. लेकिन खाई में नहीं गिरी. खाई में बस गिरती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.