ETV Bharat / state

कृषि आशीर्वाद योजना के तहत करोड़ों रूपये की निकासी मामले में साहिबगंज पहुंची जांच टीम, मचा हड़कंप - सीएम कृषि आशीर्वाद योजना में करोड़ो रूपये की हुई निकासी

सीएम कृषि आशीर्वाद योजना में करोड़ों रुपये की हुई निकासी मामले को सत्यापित करने के लिए रांची से जांच टीम साहिबगंज पहुंची. इस कारण जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं किसानों ने जांच टीम का स्वागत किया है.

कृषि आशीर्वाद योजना के तहत करोड़ों रूपये की निकासी मामले में साहिबगंज पहुंची जांच टीम, मचा हड़कंप
किसान
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 7:43 PM IST

साहिबगंज: सीएम कृषि आशीर्वाद योजना में करोड़ों रुपये की निकासी हुई, यह रियल या फेक किसान के पास गई इस चीज का जांच करने रांची से जांच टीम साहिबगंज पहुंची. किसानों ने जांच टीम का जिले में स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया

24 करोड़ 96 लाख 68 हजार 805 रुपये की निकासी मामले में रांची से जांच टीम साहिबगंज पहुंच चुकी है. इसे लेकर प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. जांच टीम अपने साथ जिला स्तर पर एक भी अधिकारी को नहीं रखकर स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर रियल किसान और उससे संबंधित जमीन का जांच करने में जुट चुकी है. भाजपा के शासनकाल में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में करोड़ों रुपाए भेजा गाए था ताकि किसान को किसी भी तरह का परेशानी नहीं हो और समय पर अपना बीज खाद खरीद कर अपना खेती कर सके. चुकी झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार है और यह योजना को बंद कर जांच टीम गठित कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश जारी किया गया है. किसानों ने इस बारे में कहा कि वे लोग आज तक ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं. जमीन का रसीद दे रहे हैं लेकिन आज तक एक रुपया भी उनके खाते में नहीं आया है.

वहीं, जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि रांची से टीम क्षेत्र में भ्रमण कर पता कर रही है कि रियल किसान को मिला है या किसी और को. उन्होंने कहा कि अपने टीम में जिला के किसी को भी नहीं रखा गया है. जांच टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रियल किसान और उससे संबंधित जमीन का भी जांच कर रही है.

साहिबगंज: सीएम कृषि आशीर्वाद योजना में करोड़ों रुपये की निकासी हुई, यह रियल या फेक किसान के पास गई इस चीज का जांच करने रांची से जांच टीम साहिबगंज पहुंची. किसानों ने जांच टीम का जिले में स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया

24 करोड़ 96 लाख 68 हजार 805 रुपये की निकासी मामले में रांची से जांच टीम साहिबगंज पहुंच चुकी है. इसे लेकर प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. जांच टीम अपने साथ जिला स्तर पर एक भी अधिकारी को नहीं रखकर स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर रियल किसान और उससे संबंधित जमीन का जांच करने में जुट चुकी है. भाजपा के शासनकाल में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में करोड़ों रुपाए भेजा गाए था ताकि किसान को किसी भी तरह का परेशानी नहीं हो और समय पर अपना बीज खाद खरीद कर अपना खेती कर सके. चुकी झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार है और यह योजना को बंद कर जांच टीम गठित कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश जारी किया गया है. किसानों ने इस बारे में कहा कि वे लोग आज तक ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं. जमीन का रसीद दे रहे हैं लेकिन आज तक एक रुपया भी उनके खाते में नहीं आया है.

वहीं, जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि रांची से टीम क्षेत्र में भ्रमण कर पता कर रही है कि रियल किसान को मिला है या किसी और को. उन्होंने कहा कि अपने टीम में जिला के किसी को भी नहीं रखा गया है. जांच टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रियल किसान और उससे संबंधित जमीन का भी जांच कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.