ETV Bharat / state

रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से लाखों की अवैध निकासी, बैंक मैनेजर सहित तीन गिरफ्तार - साहिबगंज पुलिस प्रशासन

साहिबगंज के एसबीआई बरहरवा ब्रांच (SBI Barharwa Branch in Sahibganj) में रिटायर्ड कर्मचारी से खाते लाखों की अवैध निकासी की गई थी. मामले में बैंक मैनेजर और वहां के स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं पुलिस अभी भी अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

cyber crime in Jharkhand
cyber crime in Jharkhand
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 11:20 AM IST

Updated : Mar 2, 2022, 12:23 PM IST

साहिबगंज: जिला में रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी लालधर राय के खाते से लाखों की अवैध निकासी मामले में पुलिस ने बैंक के मैनेजर और अन्य दो स्टाफ को गिरफ्तार किया है. बरहरवा एसडीपीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के खाते से बैंक मैनेजर ने मोबाइल नंबर बदल लिया था और अन्य बैंक कर्मी के सहयोग से रिटार्यड कर्मचारी के खाते से पैसे निकाल लिए.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में क्रिप्टोकरेंसी हैकिंग, इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने किया आगाह

बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी लालधर राय का खाता साहिबगंज के एसबीआई बरहरवा ब्रांच (SBI Barharwa Branch in Sahibganj) में था. जहां उसके खाते से 11 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई. बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे मोहन राय ने इसकी शिकायत बरहरवा थाने में की थी. जिसके बाद बरहरवा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. पुलिस जांच में पता चला कि एसबीआई बरहरवा के बैंक मैनेजर मनोज कुमार और अन्य स्टाफ ने ही साइबर क्राइम को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है वहीं अन्य लोगों को भी तलाश जारी है, जिन्होंने इस क्राइम में मदद की है. पुलिस ने कहा उनकी भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

जानकारी देते बरहरवा एसडीपीओ


रिटायर्ड कर्मचारी लाल धर राय के बेटे मोहन राय ने कहा कि इस तरह से बैंक मैनेजर ही धोखाधड़ी करेंगे तो बैंक पर से लोगों का विश्वास उठ जाएगा. बैंक के मैनेजर और स्टाफ ही भोले-भाले ग्राहक को फुसलाकर साइबर क्राइम को अंजाम देने लगे हैं. ऐसे में लोग बैंक में कैसे अपने पैसे सुरक्षित रख पाएंगे. मोहन राय ने साहिबगंज पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे बैंक मैनेजर पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि दूसरा गलती करने से डरे.

साहिबगंज: जिला में रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी लालधर राय के खाते से लाखों की अवैध निकासी मामले में पुलिस ने बैंक के मैनेजर और अन्य दो स्टाफ को गिरफ्तार किया है. बरहरवा एसडीपीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के खाते से बैंक मैनेजर ने मोबाइल नंबर बदल लिया था और अन्य बैंक कर्मी के सहयोग से रिटार्यड कर्मचारी के खाते से पैसे निकाल लिए.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में क्रिप्टोकरेंसी हैकिंग, इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने किया आगाह

बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी लालधर राय का खाता साहिबगंज के एसबीआई बरहरवा ब्रांच (SBI Barharwa Branch in Sahibganj) में था. जहां उसके खाते से 11 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई. बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे मोहन राय ने इसकी शिकायत बरहरवा थाने में की थी. जिसके बाद बरहरवा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. पुलिस जांच में पता चला कि एसबीआई बरहरवा के बैंक मैनेजर मनोज कुमार और अन्य स्टाफ ने ही साइबर क्राइम को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है वहीं अन्य लोगों को भी तलाश जारी है, जिन्होंने इस क्राइम में मदद की है. पुलिस ने कहा उनकी भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

जानकारी देते बरहरवा एसडीपीओ


रिटायर्ड कर्मचारी लाल धर राय के बेटे मोहन राय ने कहा कि इस तरह से बैंक मैनेजर ही धोखाधड़ी करेंगे तो बैंक पर से लोगों का विश्वास उठ जाएगा. बैंक के मैनेजर और स्टाफ ही भोले-भाले ग्राहक को फुसलाकर साइबर क्राइम को अंजाम देने लगे हैं. ऐसे में लोग बैंक में कैसे अपने पैसे सुरक्षित रख पाएंगे. मोहन राय ने साहिबगंज पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे बैंक मैनेजर पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि दूसरा गलती करने से डरे.

Last Updated : Mar 2, 2022, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.