साहिबगंज: बुधवार की शाम को जिला मुख्यालय में विसर्जन जुलूस निकाल गया. देर रात तक प्रशासन के द्वारा मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया. जिला मुख्यालय में प्रतिमा विसर्जन कराना प्रशासन की बहुत बड़ी चुनौती थी.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में लोगों ने नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का किया विसर्जन, डीजे की धुन पर खूब थिरके श्रद्धालु
साहिबगंज में मूर्ति विसर्जन को लेकर रांची से दो वरीय पदाधिकारी भी कैंप कर रहे थे. संवेदनशील और अतिसंवेदन स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इस मौके पर अखाड़ा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पुलिस कप्तान ने भी अखाड़ा का लुफ्त उठाया. शांतिपूर्ण विसर्जन के लिए एसपी और डीसी ने जिलावासियों और पूजा समितियों को बधाई भी दी. उपायुक्त ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही ये संभव हो पाया है, छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो जिले में कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ है.
बुधवार को विसर्जन के दौरान एक युवक के घायल होने की खबर आई. उसके साथियों ने रात को अस्पताल पहुंचाया तो इलाज के बाद डाक्टर मुकेश ने रेफर कर दिया है. ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के दहला दुर्गा मंदिर का रहने वाला अंजली झा का पुत्र सुमित झा है, जिसे बायें बाथ की केहुनी के पास हड्डी टूटी हुई है. केहुनी पास चोट के निशान है, जिससे खून निकल रहा है. ये जख्म किसी चाकू के हैं या कुछ और ये तो युवक ही बता पाएगा. युवक होश में है लेकिन कुछ बोल नहीं पा रहा है.
जख्मी युवक के एक साथी ने कहा कि स्टेशन के सामने मालगोदाम जाने वाले रास्ते में मकान संख्या 302 के पास वो नाली में गिरा हुआ था. जिसे निकाल कर उन लोगों द्वारा अस्पताल लाया गया. इस मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच की जा रही है. आखिर उसे कैसे चोट लगी या किसने उसे मारा है, यह जांच का विषय है.