ETV Bharat / state

साहिबगंज: करोड़ों रुपए की लागत से बना फुटपाथ दुकानों के लिए स्टॉल हुआ बेकार, अब धूल और जुआरी का बना अड्डा - Pavement Shopkeeper in Sahibganj

साहिबगंज में फुटपाथ दुकानों के लिए हाट परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से बना सैकड़ों स्टॉल बेकार हो गया है. पांच साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई फुटपाथ दुकान इस बनाए गए स्टॉल में शिफ्ट नहीं हुआ है. जिसके कारण यहां चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. इसके अलावे यह स्टॉल जुआरी और शराबियों का अड्डा बन चुका है.

pavement shops are useless in sahibganj
स्टॉल हुआ बेकार
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 5:27 PM IST

साहिबगंज: नगर परिषद के हाट परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से बना दुकानदारों के लिए स्टॉल धूल फांक रहा है. इस योजना को पांच साल बीतने जा रहा है, लेकिन अब तक कोई शहर से फुटपाथ दुकान इस बनाये गए स्टॉल में शिफ्ट नहीं हुआ है. अब यह स्टॉल जुआरी और शराबियों का अड्डा बन चुका है.

देखें पूरी खबर

नगर परिषद ने रेल फाटक के पार सप्ताहिक फुटपाथ दुकानों को स्थाई रूप से मार्केट लगाने के लिए लगभग 150 से अधिक छोटा-छोटा स्टॉल बनाया गया था लेकिन उद्घाटन के बाद भी कोई भी फुटपाथ दुकान इसमें शिफ्ट नहीं हुआ. नगर परिषद का मास्टर प्लान धरा का धरा रह गया और करोड़ों रुपए की लागत से बना स्टॉल बेकार पड़ा हुआ है. अब लोग इसमें जरूरत के अनुसार जुआ खेलना, शराब पीना और असामाजिक तत्वों का बसेरा बन चुका है.

फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि सुरक्षा के ख्याल से हाट परिसर में बना दर्जनों स्टॉल ठीक नहीं है. एक भी स्टॉल में दरवाजा या खिड़की नहीं है. सप्ताहिक हाट दो दिन लगता है बाकी सुनसान रहता है. वहीं, रेलवे फाटक हमेशा गिरा रहता है जिसके कारण कोई भी ग्राहक खरीदारी करने नहीं आता है. वहीं, बिजली की कोई सुविधा नहीं होने के कारण महिला इस परिसर में असुरक्षित महसूस करती है.

ये भी देखें- यहां राजा पदमा के लगवाए टाइगर ट्रैप आज भी है सुरक्षित, जानें कैसे फंस जाते थे बाघ

नगर परिषद उपाध्यक्ष का कहना है कि यह हमारे काल का नहीं है लेकिन शहर का चौड़ीकरण और साफ-सुथरा को लेकर जिस उद्देश्य बनाया गया था उस उद्देश्य का पूरा अब तक नहीं हुआ है. दुकानदारों को कुछ परेशानियां हैं लेकिन उन परेशानियों को बहुत जल्द खत्म कर लिया जाएगा और सभी फुटपाथ दुकानदारों को इस हाट परिसर में बने स्टॉल में शिफ्ट किया जाएगा ताकि शहर साफ-सुथरा और चौड़ा नजर आए.

साहिबगंज: नगर परिषद के हाट परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से बना दुकानदारों के लिए स्टॉल धूल फांक रहा है. इस योजना को पांच साल बीतने जा रहा है, लेकिन अब तक कोई शहर से फुटपाथ दुकान इस बनाये गए स्टॉल में शिफ्ट नहीं हुआ है. अब यह स्टॉल जुआरी और शराबियों का अड्डा बन चुका है.

देखें पूरी खबर

नगर परिषद ने रेल फाटक के पार सप्ताहिक फुटपाथ दुकानों को स्थाई रूप से मार्केट लगाने के लिए लगभग 150 से अधिक छोटा-छोटा स्टॉल बनाया गया था लेकिन उद्घाटन के बाद भी कोई भी फुटपाथ दुकान इसमें शिफ्ट नहीं हुआ. नगर परिषद का मास्टर प्लान धरा का धरा रह गया और करोड़ों रुपए की लागत से बना स्टॉल बेकार पड़ा हुआ है. अब लोग इसमें जरूरत के अनुसार जुआ खेलना, शराब पीना और असामाजिक तत्वों का बसेरा बन चुका है.

फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि सुरक्षा के ख्याल से हाट परिसर में बना दर्जनों स्टॉल ठीक नहीं है. एक भी स्टॉल में दरवाजा या खिड़की नहीं है. सप्ताहिक हाट दो दिन लगता है बाकी सुनसान रहता है. वहीं, रेलवे फाटक हमेशा गिरा रहता है जिसके कारण कोई भी ग्राहक खरीदारी करने नहीं आता है. वहीं, बिजली की कोई सुविधा नहीं होने के कारण महिला इस परिसर में असुरक्षित महसूस करती है.

ये भी देखें- यहां राजा पदमा के लगवाए टाइगर ट्रैप आज भी है सुरक्षित, जानें कैसे फंस जाते थे बाघ

नगर परिषद उपाध्यक्ष का कहना है कि यह हमारे काल का नहीं है लेकिन शहर का चौड़ीकरण और साफ-सुथरा को लेकर जिस उद्देश्य बनाया गया था उस उद्देश्य का पूरा अब तक नहीं हुआ है. दुकानदारों को कुछ परेशानियां हैं लेकिन उन परेशानियों को बहुत जल्द खत्म कर लिया जाएगा और सभी फुटपाथ दुकानदारों को इस हाट परिसर में बने स्टॉल में शिफ्ट किया जाएगा ताकि शहर साफ-सुथरा और चौड़ा नजर आए.

Intro:फुटपाथ दुकानों के लिये हॉट परिसर में बना करोड़ो की लागत से सैकड़ो स्टॉल अब धूल और जुवारियो का बना अड्डा, नगर परिषद झाड़ रहा है अपना पल्ला,जल्द समस्या को दूर कर शिफ्ट करने की बात कही।
- नगर परिषद द्वारा हॉट परिसर में बना करोड़ों रुपए की लागत से दुकानदारों के लिए स्टॉल धूल फांक रहा है। इस योजना का 5 वर्ष बीतने जा रहा है लेकिन अब तक कोई शहर से फुटपाथ दुकान इस बनाये गए स्टॉल में स्विफ्ट नहीं हुआ। अब यह स्टॉल जुआरी और शराबियों का अड्डा बन चुका है



Body:फुटपाथ दुकानों के लिये हॉट परिसर में बना करोड़ो की लागत से सैकड़ो स्टॉल अब धूल और जुवारियो का बना अड्डा, नगर परिषद झाड़ रहा है अपना पल्ला,जल्द समस्या को दूर कर शिफ्ट करने की बात कही।
स्पेशल स्टोरी-साहिबगंज-- नगर परिषद द्वारा हॉट परिसर में बना करोड़ों रुपए की लागत से दुकानदारों के लिए स्टॉल धूल फांक रहा है। इस योजना का 5 वर्ष बीतने जा रहा है लेकिन अब तक कोई शहर से फुटपाथ दुकान इस बनाये गए स्टॉल में स्विफ्ट नहीं हुआ। अब यह स्टॉल जुआरी और शराबियों का अड्डा बन चुका है
नगर परिषद द्वारा रेल फाटक पार सप्ताहिक हॉट परिसर में फुटपाथ दुकानों को स्थाई रूप से मार्केट लगाने के लिए लगभग 150 से अधिक छोटा-छोटा स्टॉल बनाया गया था। लेकिन उद्घाटन के बाद भी कोई भी फुटपाथ दुकान इसमें स्विफ्ट नहीं हुआ। नगर परिषद का मास्टर प्लान धरा का धरा रह गया। और करोड़ो रुपए की लागत से बना स्टॉल बेकार पड़ा हुआ है। अब लोग इसमें जरूरत के अनुसार जुआ खेलना, शराब पीना गोबर खाना और असामाजिक तत्वों का बसेरा बन चुका है।
फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि सुरक्षा के ख्याल से हॉट परिसर में बना दर्जनों स्टॉल ठीक नहीं है ।एक भी स्टॉल में दरवाजा या खिड़की नहीं है। सप्ताहिक हॉट 2 दिन लगता है बाकी सुनसान रहता है ।दूसरी बात रेलवे फाटक हमेशा गिरा हुआ रहता है जिससे कोई भी शहर का ग्राहक घंटों फाटक पर इंतजार कर इस हाट परिसर कोई चीज खरिदने के लिये नही आएगा। बिजली की कोई सुविधा नहीं है और महिला इस परिसर में असुरक्षित महसूस करती है।
बाइट-- संजय कुमार, प्रदीप केशरी फल वाला
नगर परिषद उपाध्यक्ष कहना है कि यह हमारे काल का नहीं है लेकिन शहर का चौड़ीकरण और साफ-सुथरा को लेकर जिस उद्देश्य बनाया गया था उस उद्देश्य का पूरा अब तक नहीं हुआ है। दुकानदारों को कुछ परेशानियां हैं लेकिन उन परेशानियों को बहुत जल्द खत्म कर लिया जाएगा और सभी फुटपाथ दुकानदारों को इस हॉट परिसर में बने स्टॉल में शिफ्ट किया जाएगा ताकि शहर साफ सुथरा और चौड़ा नजर आए।
बाइट-- रामा नंद साह, नगर पार्षद ,उपाध्यक्ष
वजह जो भी हो लेकिन हॉट परिसर में जिस उद्देश्य बनाया गया था अब तक फैल साबित हुआ है अब देखना यह होगा कि करोड़ो रूपये की लागत से नगर परिषद द्वारा द्वारा बना यह स्टॉल दुकानदारों के लिए कब तक सदुपयोग में आ पाता है।
शिव शंकर कुमार,ईटीवी भारत,साहिबगंज



Conclusion:वजह जो भी हो लेकिन हॉट परिसर में जिस उद्देश्य बनाया गया था अब तक फैल साबित हुआ है अब देखना यह होगा कि करोड़ो रूपये की लागत से नगर परिषद द्वारा द्वारा बना यह स्टॉल दुकानदारों के लिए कब तक सदुपयोग में आ पाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.