साहिबगंजः मानव तस्कर भोले-भाले लोगों को निशाना बनाने के लिए नित नए हथकंडे अपना रहे हैं. अब साहिबगंज में शादी की आड़ में मानव तस्करी (Human trafficking in Sahibganj under guise of marriage) का खेल सामने आया है. बताया जा रहा है कि सिंदूरदान से पहले वर के लड़की के बेचने की बात सुनकर लड़की के पिता ने पूछताछ की तो बाराती भाग खड़े हुए. अब पीड़ित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए अफसरों की दर पर दस्तक दे रहा है.
ये भी पढ़ें- एक विवाह ऐसा भीः मिस कॉल से जुड़े दिल, शादी के लिए 550 किमी तय कर दिव्यांग लड़के के घर पहुंच गई दुल्हन
बिहार से जुड़े तार
घटना साहिबगंज में नगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर दहला की है. रसूलपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के शादी अपने ही रिश्तेदार अगुआ के माध्यम से बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के राजेश कुमार राय से तय की थी. आरोप है कि अगुआ के माध्यम से लड़के पक्ष को उसने डेढ़ लाख रुपये नगद भी दिए थे.
ऐसे हुआ खुलासा
एसपी से गुहार लगाने पहुंचे लड़की के पिता ने बताया कि शादी पक्की हो गई थी. लड़की पक्ष पूरी तैयारी के साथ पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में शादी करने का फैसला लिया था. बीती रात को तय समय पर दूल्हा बैंड-बाजा बरात के साथ शादी करने मंदिर पहुंचा. शादी की रस्म शुरू हो गई. इधर सिंदूरदान की रस्म होने लगी तो लड़की के पिता ने दूल्हे के मुंह से लड़की को लेकर कुछ आपत्तिजनक बात सुनी तो लड़की के पित को शक हो गया और पूछने लगा कि लड़के के रिश्तेदार, माता-पिता, भाई-बहन और चाचा कहां है, जब लड़की के पिता ने इंक्वायरी शुरू की तो बाराती भागने लगे. इस पर लड़की के पिता ने नगर थाने में सूचना दी. दूल्हे और शादी कराने वाले अगुआ को पुलिस को सौंप दिया. हालांकि बाद में आरोपियों को थाने से छोड़ दिया गया.
रुपये भी लेने का आरोप
इस पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित लड़की और उसके पिता ने साहिबगंज एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई. एसपी से मिलने पहुंचे लड़की के पिता ने बताया कि शादी कराने वाले अगुआ के माध्यम से दो बार में दूल्हा पक्ष को डेढ़ लाख रुपये भी दिए थे. उसका कहना है कि अगुआ उसका रिश्तेदार ही था. इसलिए उसने ज्यादा पड़ताल नहीं की थी. लेकिन सिंदूरदान की रस्म के समय लड़के ने लड़की को बेचने की बात कह दी तो उसे शक हो गया. वह पूछताछ करने लगा. इस पर बाराती भागे तो शक पक्का हो गया और उसने लड़के और अगुआ को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- हर शहर 'लक्ष्मी' को सौतन देता रहा 'नारायण', जहां गया वहीं रचाई शादी
दूल्हे ने क्या कहा था, जिससे टूटी शादी
आरोप है कि दोनों ने बताया कि लड़की से शादी कर सीतामढ़ी में बेच देते. इस बाबत उसने नगर थाने में लिखित आवेदन भी दिया है, जिसमें कार्रवाई करने और रुपए वापस दिलाने की मांग की गई थी. लेकिन थाना प्रभारी की ओर से दोनों आरोपियों को छोड़ दिया गया.