साहिबगंज: जिला के रांगा थाना क्षेत्र में 16 चक्का हाइवा एक घर में घुस गया. इस घटना में हाइवा ने पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जहां घर के अंदर सो रही 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जबकि, चार लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों की उम्र 6 से 18 साल के बीच बताई जा रही है. घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: घटना रांगा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर इमली चौक स्थित मुख्य मार्ग कौवाढाव गांव की है. घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रांगा थाना इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ कुमार सिंह और कोटालपोखर थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे. फिलहाल, किसी तरह समझा-बुझाकर जाम को हटा दिया गया है.
दुर्गापुर से आ रहा था हाइवा: बताया जा रहा है कि दुर्गापुर की ओर से आ रहा हाइवा अनियंत्रित होकर घर में प्रवेश कर गया. घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. इस दौरान हाइवा ने 5 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसमें परिवार के 15 साल की बच्ची सलोनी सोरेन की मौत हो गई. वहीं टेरेसा सोरेन, सरिता सोरेन, बबलू सोरेन और स्टीफन सोरेन घायल हैं. मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.