ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने रघुवर दास पर कसा तंज, कहा- 5 साल में हाथी तो उड़ा नहीं, लेकिन मोटा जरूर हुआ

साहिबगंज में हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बोरियो जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल में बीजेपी ने हाथी नहीं उड़ा सका, लेकिन हाथी मोटी जरूर हो गया है.

Hemant Soren attacked Raghubar Das in sahibganj
हेमंत सोरेन ने रघुवर दास पर कसा तंज
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 1:12 PM IST

साहिबगंजः झारखंड विधानसभा के चुनावी दौर में आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है. ऐसे में साहिबगंज पहुंच हेमंत सोरेन ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. हेमंत सोरेन ने कहा कि मख्यमंत्री ने 5 साल केवल हाथी उड़ाया जो उड़ा तो नहीं लेकिन मोटा जरूर हो गया है. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बोरियो जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा.

देखें पूरी खबर

2014 में जेएमएम की हुई थी हार
हेमंत सोरेन बोरियो जेएमएम प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम के प्रचार प्रसार में मंडरो प्रखंड के गडरा पंचायत में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. बता दें कि बोरियो विधानसभा को जेएमएम का गढ़ माना जाता है, लेकिन संयोग से 2014 के चुनाव में बीजेपी से जेएमएम प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम 712 वोट से हार गए थे. इस बार इस सीट पर जेएमएम की जीत दर्ज के लिए हेमंत सोरेन अपने हाथों में इस सीट की बागडोर संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें- गजराज के आतंक से आतंकित है ग्रामीण, जान बचाने के लिए रतजगा करने को मजबूर

बरहेट से प्रत्याशी हैं हेमंत सोरेन
वहीं, साहिबगंज के तीनों विधानसभा सीट पर जेएमएम की जीत के लिए जी-जान लगा चुके है, हालांकि बरहेट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन फिर एक बार प्रत्याशी है. बरहेट का निवर्तमान विधायक भी है. हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते है कहा की इस बार चूक मत होना, इस बार महागठबंधन को फूल बहुमत से जितना है. नहीं तो भाजपा का अमित शाह झोला में पैसा भरकर रखा है. 2014 में जिस तरह विधायक खरीदा था उसी प्रकार इस बार भी करेगा. इसलिए होशियार रहना और महागठबंधन को जितना.

हेमंत सोरेन ने रघुवर दास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 5 साल झारखंड मोमेंटम के तहत हाथी उड़ाया है. हाथी तो उड़ नहीं सका लेकिन रघुवर दास झारखंड की हाथी के नाम पर पैसा खा खाखकर मोटा जरूर हो गया है.

साहिबगंजः झारखंड विधानसभा के चुनावी दौर में आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है. ऐसे में साहिबगंज पहुंच हेमंत सोरेन ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. हेमंत सोरेन ने कहा कि मख्यमंत्री ने 5 साल केवल हाथी उड़ाया जो उड़ा तो नहीं लेकिन मोटा जरूर हो गया है. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बोरियो जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा.

देखें पूरी खबर

2014 में जेएमएम की हुई थी हार
हेमंत सोरेन बोरियो जेएमएम प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम के प्रचार प्रसार में मंडरो प्रखंड के गडरा पंचायत में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. बता दें कि बोरियो विधानसभा को जेएमएम का गढ़ माना जाता है, लेकिन संयोग से 2014 के चुनाव में बीजेपी से जेएमएम प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम 712 वोट से हार गए थे. इस बार इस सीट पर जेएमएम की जीत दर्ज के लिए हेमंत सोरेन अपने हाथों में इस सीट की बागडोर संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें- गजराज के आतंक से आतंकित है ग्रामीण, जान बचाने के लिए रतजगा करने को मजबूर

बरहेट से प्रत्याशी हैं हेमंत सोरेन
वहीं, साहिबगंज के तीनों विधानसभा सीट पर जेएमएम की जीत के लिए जी-जान लगा चुके है, हालांकि बरहेट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन फिर एक बार प्रत्याशी है. बरहेट का निवर्तमान विधायक भी है. हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते है कहा की इस बार चूक मत होना, इस बार महागठबंधन को फूल बहुमत से जितना है. नहीं तो भाजपा का अमित शाह झोला में पैसा भरकर रखा है. 2014 में जिस तरह विधायक खरीदा था उसी प्रकार इस बार भी करेगा. इसलिए होशियार रहना और महागठबंधन को जितना.

हेमंत सोरेन ने रघुवर दास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 5 साल झारखंड मोमेंटम के तहत हाथी उड़ाया है. हाथी तो उड़ नहीं सका लेकिन रघुवर दास झारखंड की हाथी के नाम पर पैसा खा खाखकर मोटा जरूर हो गया है.

Intro:मोजो से स्क्रिप्ट फ़ाइल कर रहे है।Body:ककसी7किConclusion:फूक8कि7कि7
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.