साहिबगंज: जिले के बरहेट बरहरवा मुख्य सड़क पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हाईवा और सफारी की टक्कर में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. दुर्घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में इलाज के लिए लाया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
कैसे हुआ हादसा: खबर के अनुसार बरहेट थाना क्षेत्र के रधुनाथपुर गांव के पास देर शाम को राजू अमित बास्की की सफारी गाड़ी से सभी लोग हिरनपुर से वापस बरहेट की ओर लौट रहे थे. इसी बीच रघुनाथपुर के समीप बरहेट की ओर से तेज गति से आ रहे हाईवा ने सफारी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें रविंद्र नाथ बेसरा, ,उमेश मुर्मू, चमन हांसदा, दीपू नीति बासुकी, राजू अमित बासुकी घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फरार हुआ हाइवा चालक: दुर्घटना के बाद हाइवा चालक बरहरवा की ओर फरार हो गया. इधर मामले की जानकारी मिलते ही झामुमो नेता मोहम्मद एजाज अंसरी सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.