ETV Bharat / state

साहिबगंज में स्वास्थ मेले का आयेजन, लोगों के स्वास्थ्य के प्रति किया जाएगा जागरूक

साहिबगंज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है. 22 अप्रैल तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में इसका आयोजन किया जा रहा है. इस मेडिकल कैंप में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.

health fair organized in sahibganj
health fair organized in sahibganj
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 3:26 PM IST

साहिबगंज: जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेले का आयेजन किया गया. जिले के सभी 9 प्रखंडों में 18 अप्रैल से स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में 22 अप्रैल को साहिबगंज सदर अस्पताल में मेले का आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ डीसी राम निवास यादव ने किया. मौके पर डीसी ने विभिन्न स्टाॅलों का भी जायजा लिया. उन्होंने स्टाॅल में तैनात कर्मचारियों से लोगों के बेहतर स्वास्थ जांच का निर्देश दिया, साथ ही कलेक्टड सैंपल जांच के लिए आगे भेजने को कहा.

इसे भी पढ़ें: कोडरमा के चंदवारा प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दी जा रही मुफ्त दवाइयां

डीसी राम निवास यादव ने कहा कि इस मेले के दौरान प्रयास किया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच हो. जांच के दौरान लोगों में अगर किसी बीमारी का पता चलता है या वैसे लोग जिनमें किसी विशेष बीमारी के लक्षण दिखाई पड़ते हैं, तो उनका उपचार कराना भी सुनिश्चित किया जाएगा. वहीं मेले में आम बीमारी की समस्या लेकर आनेवाले लोगों को स्टॉल में ही दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

मेले में सुविधाएं उपलब्ध: स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान और गले से संबंधित बीमारियों की जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया, आंखों की जांच, धूम्रपान और तंबाकू सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरुकता समेत अन्य बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध की गई है.

मेले में दी जाएगी अहम जानकारी: स्वास्थ्य मेला के दौरान डिजिटल स्वास्थ्य आईडी का निर्माण किया जाएगा. असंक्रामक रोग मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर और मौखिक स्वास्थ्य जैसे रोगों की जांच की जाएगी. मेले में आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाया जाएगा. लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक के लिए कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. मौके पर टेलीफोनिक परामर्श और रेफरल द्वारा स्वास्थ्य समस्या के निपटारे के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

प्रखंड में होने वाले स्वाथ्य मेला की तिथि: अनुमंडल अस्पताल राजमहल में 20 अप्रैल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा में 21 अप्रैल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडलों में 22 अप्रैल को स्वाथ्य मेला का आयोजन किया जाएगा.

साहिबगंज: जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेले का आयेजन किया गया. जिले के सभी 9 प्रखंडों में 18 अप्रैल से स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में 22 अप्रैल को साहिबगंज सदर अस्पताल में मेले का आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ डीसी राम निवास यादव ने किया. मौके पर डीसी ने विभिन्न स्टाॅलों का भी जायजा लिया. उन्होंने स्टाॅल में तैनात कर्मचारियों से लोगों के बेहतर स्वास्थ जांच का निर्देश दिया, साथ ही कलेक्टड सैंपल जांच के लिए आगे भेजने को कहा.

इसे भी पढ़ें: कोडरमा के चंदवारा प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दी जा रही मुफ्त दवाइयां

डीसी राम निवास यादव ने कहा कि इस मेले के दौरान प्रयास किया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच हो. जांच के दौरान लोगों में अगर किसी बीमारी का पता चलता है या वैसे लोग जिनमें किसी विशेष बीमारी के लक्षण दिखाई पड़ते हैं, तो उनका उपचार कराना भी सुनिश्चित किया जाएगा. वहीं मेले में आम बीमारी की समस्या लेकर आनेवाले लोगों को स्टॉल में ही दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

मेले में सुविधाएं उपलब्ध: स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान और गले से संबंधित बीमारियों की जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया, आंखों की जांच, धूम्रपान और तंबाकू सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरुकता समेत अन्य बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध की गई है.

मेले में दी जाएगी अहम जानकारी: स्वास्थ्य मेला के दौरान डिजिटल स्वास्थ्य आईडी का निर्माण किया जाएगा. असंक्रामक रोग मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर और मौखिक स्वास्थ्य जैसे रोगों की जांच की जाएगी. मेले में आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाया जाएगा. लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक के लिए कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. मौके पर टेलीफोनिक परामर्श और रेफरल द्वारा स्वास्थ्य समस्या के निपटारे के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

प्रखंड में होने वाले स्वाथ्य मेला की तिथि: अनुमंडल अस्पताल राजमहल में 20 अप्रैल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा में 21 अप्रैल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडलों में 22 अप्रैल को स्वाथ्य मेला का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.