साहिबगंज: फलों के राजा आम के बाजार में आने से सब्जी की बिक्री फीकी हो चुकी है. आम के प्रति ग्राहकों की रुचि बढ़ने से सब्जी विक्रेताओं को नुकसान हो रहा है. सब्जियों के गिरते भाव से दुकानदार परेशान हैं.
सब्जी विक्रेता का कहना है कि जब से बाजार में आम की बिक्री शुरू हुई है, तब से सब्जी की बिक्री कम हो चुकी है. बहुत कम लोग सब्जी खरीदने आते है. उन्होंने बताया कि लोग आम को काफी पंसद करते हैं, इसलिए आम लोग ज्यादा खरीदते हैं.
ये भी पढ़ें-रेलवे के सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध
वहीं, एक और दुकानदार ने बताया कि सब्जियों के दाम इतने गिरने के बाद भी बाजार में ग्राहकों की भीड़ नहीं दिख रही. इसके साथ ही ये भी बताया कि आम का मौसम होने से अभी यही हाल रहेगा. लगभग एक महीने बाद ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.