साहिबगंज: तालझारी थाना क्षेत्र के जंगल में पहाड़िया किशोरी से गैंगरेप मामले की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लेने का दावा किया है. सोमवार को हुई वारदात के छह आरोपियों ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक बोरियो थाना क्षेत्र के कुशटांड का रहने वाला और शेष तालझारी थाना क्षेत्र के बोगा पहाड़ के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-स्कूल से घर लौट रही लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता के चाचा का आरोप है कि उसकी भतीजी को राजू मालतो शादी का झांसा देकर जंगल ले गया और अपने साथियों के साथ गैंगरेप किया. गैंगरेप के बाद किशोरी की पत्थर से कूंचकर हत्या की कोशिश की. भतीजी होश में आने पर किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. उसके बाद परिजनों ने तालझारी थाने में शिकायत की.
एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने पीसी कर बताया कि 24 घंटे में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी अभी भी फरार है, उसके लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी. धीरे-धीरे पुलिस ने सभी आरोपियों को एक-एक कर गिरफ्तार कर लिया.
ये है पूरा मामलाः तालझारी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पहाड़िया किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की कोशिश का मामला सामने आया था. आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर उसे अधमरा अवस्था में फेंक दिया था. संयोग से किशोरी को होश आया और वह घर पहुंच गई. इसके बाद थाने में शिकायत की गई.
शिकायत मिलने के साथ पुलिस ने 7 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार कर लिया है, एक आरोपी अभी भी फरार है. एसडीपी एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने तालझारी थाना में पीसी कर पूरी घटना की जानकारी दी. पॉक्सो एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है.