साहिबगंजः गंगा नदी का जलस्तर दिन-प्रतिदिन घट रहा है, घटने की रफ्तार काफी धीमी है, रोजाना लगभग 00.10 सेमी की हिसाब से जलस्तर नीचे आ रहा है. यही वजह है कि शहरी के निचली इलाकों से पानी अभी तक नहीं निकल पाया है. आज भी लोग अपना घर छोड़कर पड़ोसी या रिश्तेदार के घर में शरण लिए हुए है.
लोगों की समस्या बरकरार
गंगा का पानी धीरे-धीरे घटने से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. जमा हुआ पानी में जलकुंभी के साथ पानी हरा हो चुका है, पानी से अब दुर्गंध आने लगी है, कीड़े-मकोड़े निकलने से लोग सहमे हुए हैं. साथ ही गंभीर बीमारी की आशंका से ग्रस्त हैं. स्वास्थ्य विभाग की पहल इन इलाकों में जरूरी है ताकि ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा सके और जलजनित आने वाली बीमारी को दूर किया जा सके.