ETV Bharat / state

साहिबगंज के रिहाइशी इलाके में घुसा गंगा का पानी, धीमी गति में घटते जलस्तर से शहर में जल जमाव - साहिबगंज के रिहाइशी इलाके में घुसा गंगा का पानी

साहिबगंज में गंगा का पानी शहर के रिहाइशी इलाकों में घुस गया है. वैसे बारिश के बाद गंगा का जलस्तर घट तो रहा है. लेकिन धीमी गति होने की वजह से शहर से पानी नहीं निकल पा रहा है. जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ganga river's water has entered the residential area of sahibganj
साहिबगंज के रिहाइशी इलाके में घुसा गंगा का पानी
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 1:20 AM IST

साहिबगंजः गंगा नदी का जलस्तर दिन-प्रतिदिन घट रहा है, घटने की रफ्तार काफी धीमी है, रोजाना लगभग 00.10 सेमी की हिसाब से जलस्तर नीचे आ रहा है. यही वजह है कि शहरी के निचली इलाकों से पानी अभी तक नहीं निकल पाया है. आज भी लोग अपना घर छोड़कर पड़ोसी या रिश्तेदार के घर में शरण लिए हुए है.

जानकारी देते संवाददाता

लोगों की समस्या बरकरार
गंगा का पानी धीरे-धीरे घटने से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. जमा हुआ पानी में जलकुंभी के साथ पानी हरा हो चुका है, पानी से अब दुर्गंध आने लगी है, कीड़े-मकोड़े निकलने से लोग सहमे हुए हैं. साथ ही गंभीर बीमारी की आशंका से ग्रस्त हैं. स्वास्थ्य विभाग की पहल इन इलाकों में जरूरी है ताकि ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा सके और जलजनित आने वाली बीमारी को दूर किया जा सके.

ganga river's water has entered the residential area of sahibganj
निचले इलाकों में घुसा गंगा का पानी

साहिबगंजः गंगा नदी का जलस्तर दिन-प्रतिदिन घट रहा है, घटने की रफ्तार काफी धीमी है, रोजाना लगभग 00.10 सेमी की हिसाब से जलस्तर नीचे आ रहा है. यही वजह है कि शहरी के निचली इलाकों से पानी अभी तक नहीं निकल पाया है. आज भी लोग अपना घर छोड़कर पड़ोसी या रिश्तेदार के घर में शरण लिए हुए है.

जानकारी देते संवाददाता

लोगों की समस्या बरकरार
गंगा का पानी धीरे-धीरे घटने से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. जमा हुआ पानी में जलकुंभी के साथ पानी हरा हो चुका है, पानी से अब दुर्गंध आने लगी है, कीड़े-मकोड़े निकलने से लोग सहमे हुए हैं. साथ ही गंभीर बीमारी की आशंका से ग्रस्त हैं. स्वास्थ्य विभाग की पहल इन इलाकों में जरूरी है ताकि ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा सके और जलजनित आने वाली बीमारी को दूर किया जा सके.

ganga river's water has entered the residential area of sahibganj
निचले इलाकों में घुसा गंगा का पानी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.