ETV Bharat / state

खतरे के निशान पर गंगा नदी! जिले पर मंडराया बाढ़ का खतरा - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर शुक्रवार को 27.10 मीटर तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 56 सेमी की बढ़ोतरी हुई है और हर घंटे एक सेमी के हिसाब से पानी बढ़ रहा है. इससे जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

Ganga river crossing danger mark fear of flood in Sahibganj
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 11:54 AM IST

देखें वीडियो

साहिबगंज: गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 27.25 मीटर को पार करने की संभावना है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार की सुबह 27.10 मीटर तक पानी स्तर पहुंच गया है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से बाढ़ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं दियारा क्षेत्र के लोग भी सुरक्षित स्थानों पर गमन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Flood Threat in Sahibganj! खतरे के निशाना तक पहुंचा गंगा नदी का जलस्तर, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

गुरुवार की सुबह तक 26.76 मीटर तक मापा गया है. साइड इंचार्ज छोटेलाल मालतो के अनुसार प्रति घंटा दो सेमी की रफ्तार से गंगा नदी बढ़ रह ही है. गुरुवार की शाम के 6 बजे तक 26.86 मीटर तक गंगा पहुंच चुकी है. पिछले दो दिनों में गंगा नदी में बेताहासा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बक्सर की ओर से पानी घट रहा है लेकिन पटना से लेकर फरक्का तक गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. पटना के दीघाघाट, गांधीघाट, हाथीदाह, कहलगांव, साहिबगंज और फरक्का में गंगा नदी वॉर्निंग लेवल को पार कर खतरे की निशान के ठीक नीचे बह रही है. लेकिन शुक्रवार तक खतरे के निशान तक पहुंने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

साहिबगंज में पिछले 24 घंटा में गंगा का नदी का जलस्तर में 56 सेमी की बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को 26.20 मीटर था जबकि गुरुवार को 26.76 मीटर मापा गया. सीडब्ल्यूसी के अनुसार 39 सेमी की बढ़ोतरी होकर शुक्रवार की सुबह 27.10 मीटर तक पहुंच गयी है. गंगा की रफ्तार यही रही तो दियारा क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो जाएगा. दियारा वासियों को यह आभास नहीं हो रहा है कि कितनी रफ्तार से गंगा का पानी बढ़ रहा है.

साहिबगंज में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. रातोंरात दियारा क्षेत्र जलमग्न हुआ तो लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी. रफ्तार के साथ जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र के कई स्कूलों में पानी घुसने लगा है. सदर प्रखंड के किसन प्रसाद स्थित मध्य विदधालय के चहारदीवारी के अंदर पानी घुस चुका है. अगर गंगा खतरे के निशान को पार कर लिया तो स्कूल के अंदर पानी प्रवेश कर जाएगा और पढ़ाई बाधित हो जाएगी. वहीं शोभनपुर भट्ठा का नव प्राथमिक स्कूल सिंहा टोला का संपर्क पानी से टूट चुका है. गोपालपुल के स्थित नाला में पानी अधिक होने से शिक्षक बड़ी मुश्किल से जा पाते हैं. शोभनपुर भट्ठा का भी स्कूल में पीछे से पानी आने लगा है. जल्द ही पानी ग्राउंड में भी घुस जाएगा. इस तरह दियारा क्षेत्र के दर्जनों स्कूल हैं, जिसमें बाढ़ का पानी घुसने लगा है. इस को लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा लगातार पदाधिकारी कर रहे हैं और अपनी रिपोर्ट आला अधिकारी को सौंप रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन भी बाढ़ पर नजर बनाए हुए है.

जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रः साहिबगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कई हैं. इनमें सदर प्रखंड के मखमलपुर उत्तर, मखमलपुर दक्षिण, किशन प्रसाद, गंगा प्रसाद पश्चिम, रामपुर स्थित सकरीगली, हर प्रसाद, हाजीपुर पूरब, हाजीपुर पश्चिम, गंगा प्रसाद पूरब, गंगा प्रसाद पूरब मध्य, गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य पंचायत व शहरी क्षेत्र शामिल हैं. वहीं उधवा प्रखंड के उत्तर पलाशगाझी, दक्षिण पलासगाछी, पूर्वी प्राणपुर, पश्चिमी प्राणपुर, श्रीधर, उधवा दियारा, पियारपुर, अमानत दियारा, बंगमगंज व राधानगर पंचायत है. दूसरी ओर राजमहल प्रखंड के दाहुटोला, पूर्वी व मध्य नारायणपुर, जामनगर, गदाय महाराजपुर, घाट जमनी, मोकिमपुर व प्राणपुर पंचायत और तालझारी प्रखंड का कुछ अंश शामिल हैं.

साहिबगंज डीसी राम निवास यादव ने कहा कि बाढ़ पर नजर रखी जा रही है. बाढ़ जैसी आपदा से निबटने के लिए हम पुरी तरह तैयार है. बाढ़ को लेकर कई बार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया गया है. साथ ही राहत शिविर को लेकर स्थल का चयन किया गया है. तीन-चार नाव सरकारी हैं बाकी नाव को सीज किया जाएगा. दियारा वासियों से अपील है कि वे लोग बाढ़ को देखते हुए सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. जिला प्रशासन आपकी हर सुविधा मुहैया कराएगी, पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था है और स्वास्थ्य सुविधा भी दी जाएगी.

देखें वीडियो

साहिबगंज: गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 27.25 मीटर को पार करने की संभावना है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार की सुबह 27.10 मीटर तक पानी स्तर पहुंच गया है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से बाढ़ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं दियारा क्षेत्र के लोग भी सुरक्षित स्थानों पर गमन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Flood Threat in Sahibganj! खतरे के निशाना तक पहुंचा गंगा नदी का जलस्तर, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

गुरुवार की सुबह तक 26.76 मीटर तक मापा गया है. साइड इंचार्ज छोटेलाल मालतो के अनुसार प्रति घंटा दो सेमी की रफ्तार से गंगा नदी बढ़ रह ही है. गुरुवार की शाम के 6 बजे तक 26.86 मीटर तक गंगा पहुंच चुकी है. पिछले दो दिनों में गंगा नदी में बेताहासा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बक्सर की ओर से पानी घट रहा है लेकिन पटना से लेकर फरक्का तक गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. पटना के दीघाघाट, गांधीघाट, हाथीदाह, कहलगांव, साहिबगंज और फरक्का में गंगा नदी वॉर्निंग लेवल को पार कर खतरे की निशान के ठीक नीचे बह रही है. लेकिन शुक्रवार तक खतरे के निशान तक पहुंने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

साहिबगंज में पिछले 24 घंटा में गंगा का नदी का जलस्तर में 56 सेमी की बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को 26.20 मीटर था जबकि गुरुवार को 26.76 मीटर मापा गया. सीडब्ल्यूसी के अनुसार 39 सेमी की बढ़ोतरी होकर शुक्रवार की सुबह 27.10 मीटर तक पहुंच गयी है. गंगा की रफ्तार यही रही तो दियारा क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो जाएगा. दियारा वासियों को यह आभास नहीं हो रहा है कि कितनी रफ्तार से गंगा का पानी बढ़ रहा है.

साहिबगंज में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. रातोंरात दियारा क्षेत्र जलमग्न हुआ तो लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी. रफ्तार के साथ जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र के कई स्कूलों में पानी घुसने लगा है. सदर प्रखंड के किसन प्रसाद स्थित मध्य विदधालय के चहारदीवारी के अंदर पानी घुस चुका है. अगर गंगा खतरे के निशान को पार कर लिया तो स्कूल के अंदर पानी प्रवेश कर जाएगा और पढ़ाई बाधित हो जाएगी. वहीं शोभनपुर भट्ठा का नव प्राथमिक स्कूल सिंहा टोला का संपर्क पानी से टूट चुका है. गोपालपुल के स्थित नाला में पानी अधिक होने से शिक्षक बड़ी मुश्किल से जा पाते हैं. शोभनपुर भट्ठा का भी स्कूल में पीछे से पानी आने लगा है. जल्द ही पानी ग्राउंड में भी घुस जाएगा. इस तरह दियारा क्षेत्र के दर्जनों स्कूल हैं, जिसमें बाढ़ का पानी घुसने लगा है. इस को लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा लगातार पदाधिकारी कर रहे हैं और अपनी रिपोर्ट आला अधिकारी को सौंप रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन भी बाढ़ पर नजर बनाए हुए है.

जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रः साहिबगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कई हैं. इनमें सदर प्रखंड के मखमलपुर उत्तर, मखमलपुर दक्षिण, किशन प्रसाद, गंगा प्रसाद पश्चिम, रामपुर स्थित सकरीगली, हर प्रसाद, हाजीपुर पूरब, हाजीपुर पश्चिम, गंगा प्रसाद पूरब, गंगा प्रसाद पूरब मध्य, गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य पंचायत व शहरी क्षेत्र शामिल हैं. वहीं उधवा प्रखंड के उत्तर पलाशगाझी, दक्षिण पलासगाछी, पूर्वी प्राणपुर, पश्चिमी प्राणपुर, श्रीधर, उधवा दियारा, पियारपुर, अमानत दियारा, बंगमगंज व राधानगर पंचायत है. दूसरी ओर राजमहल प्रखंड के दाहुटोला, पूर्वी व मध्य नारायणपुर, जामनगर, गदाय महाराजपुर, घाट जमनी, मोकिमपुर व प्राणपुर पंचायत और तालझारी प्रखंड का कुछ अंश शामिल हैं.

साहिबगंज डीसी राम निवास यादव ने कहा कि बाढ़ पर नजर रखी जा रही है. बाढ़ जैसी आपदा से निबटने के लिए हम पुरी तरह तैयार है. बाढ़ को लेकर कई बार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया गया है. साथ ही राहत शिविर को लेकर स्थल का चयन किया गया है. तीन-चार नाव सरकारी हैं बाकी नाव को सीज किया जाएगा. दियारा वासियों से अपील है कि वे लोग बाढ़ को देखते हुए सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. जिला प्रशासन आपकी हर सुविधा मुहैया कराएगी, पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था है और स्वास्थ्य सुविधा भी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.