साहिबगंजः सीएम हेमंत सोरेन आज से तीन दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंच रहे हैं. वो सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र साहिबगंज के बरहेट पहुचेंगे. इस दौरान वह पावर ग्रिड निर्माण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. दोपहर एक बजे अपने बरहेट विधानसभा पहुंच रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी लगभग अंतिम चरण में है.
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि, कहा- नेताजी का झारखंड से था गहरा नाता
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम रहेंगे मौजूद
आज सीएम हेमंत सोरेन बरहेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सीएम के साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहेंगे. करोड़ों की लागत से बन रहे बरहेट में पावर ग्रिड निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही साथ जनता को संबोधित भी करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर पार्टी और प्रशासनिक स्तर से तैयारी जोर शोर से चल रही है. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
25 जनवरी को दुमका में रहेंगे. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस मौके पर दुमका परेड मैदान में सलामी परेड का निरीक्षण करेंगे और फिर झंडोत्तोलन करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गणतंत्र दिवस के मौके पर दुमका स्थित परेड मैदान में बेहतर झांकियों का प्रदर्शन करने वाले टीम को पुरस्कृत करेंगे. जिसके बाद से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर में रांची लौट जाएंगे.