साहिबगंज: साहिबगंज महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर सीताराम सिंह का कोरोना के संक्रमण से निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अचानक ऑक्सीजन लेबल घटने से उनकी मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें: रांची: जैक के डिप्टी सेक्रेटरी यूजीन मिंज का कोरोना से निधन, परिवार में शोक
निधन के बाद परिवार में शोक
सीताराम सिंह के निधन से जहां उनके परिजन शोक में हैं, वहीं उनके सहयोगी भी स्तब्ध हैं. सहयोगियों ने उनके निधन को निजी क्षति बताया है.
बिहार के रहने वाले थे सीताराम सिंह
पूर्व प्राचार्य डॉक्टर सीताराम सिंह मूलत: बिहार के समस्तीपुर के खैरी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने 1978 में भू-विज्ञान विभाग में व्याख्यता पद पर साहिबगंज महाविद्यालय में योगदान दिया, उसके बाद वो साल 1992 में प्राचार्य पद पर नियुक्त किए गए. 2014 में रिटायरमेंट से पहले वो सिदो कान्हू मुर्मू विश्विद्यालय के सभी महाविद्यालयों में वो प्राचार्य के पद पर काम कर चुके थे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने साहिबगंज कॉलेज में भू-गर्भ विभाग की स्थापना कर महाविद्यालय को भारत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई. सीताराम सिंह को अकादमिक दुनिया में एक सक्रिय शिक्षक के साथ उनकी प्रशासनिक दक्षता के लिए भी जाना जाता है.