साहिबगंज: गंगा नदी में मगरमच्छ के बच्चे का शव मिलने से वन विभाग हरकत में आ गया है. वन विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया है. मामला सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के रामपुर गांव का है. जहां गंगा नदी में मगरमच्छ का बच्चा मृत अवस्था में उपलता हुआ मिला है. वन विभाग की टीम ने लोगों को नदी में जाते समय सावधान रहने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: गंगा नदी में मगरमच्छ देखकर लोगों में मचा हड़कंप, आप भी देखिए
डीएफओ मनीष तिवारी ने अपनी पूरी वन विभाग की टीम के साथ बुधवार की दोपहर क्षेत्र का तत्काल दौरा किया और शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मृत्यु की वजह का सही-सही पता चल सके.
वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने कहा कि यह मगरमच्छ का बच्चा है. प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हो रहा कि मगरमच्छ मछली मारने के जाल में उलझ गया होगा. जिससे भूख के कारण इसकी मृत्यु हो गई. इस क्षेत्र के गंगा नदी के प्रवाह में मगरमच्छ का रिकॉर्ड नहीं है. लेकिन हाल के वर्षों में मगरमच्छों को दो बार देखा गया है. उन्होंने आम जनों से अनुरोध किया है कि बेवजह गंगा नदी में ना जाए और सावधानी पूर्वक स्नान करें.
ग्रामीणों ने देखा मगरमच्छ के बच्चे का शव: गौरतलब है कि गंगा नदी में कुछ मवेशी पालक अपने जानवर का चारा लाने के लिए दियारा नाव से जा रहे थे. उन्होंने बिजली घाट के सामने रामपुर दियारा क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे पानी में उपलता हुए एक जानवर को देखा. जिसके बाद मवेशी पालक मिठू यादव ने डीएफओ को पूरी घटना की जानकारी दी.
बताते चलें कि पिछले महीने मंगलहाट के आसपास गंगा नदी में मगरमच्छ देखा गया था, जो अठखेलिया करते नजर आ रहा था. करीब दो दिन तक ग्रामीणों ने गंगा में मगरमच्छ को देखा था. कयास लगाया जा रहा है कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. गंडक नदी से मगरमच्छ बहकर गंगा में आ रहा होगा. बुधवार को रामपुर गांव में नदी किनारे मगरमच्छ का बच्चा मिला है. संभावना है कि बड़ा मगरमच्छ भी मिल सकता है.