साहिबगंज: जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार को जिले के मिर्जाचौकी बजार में गुटखा, सिगरेट और खैनी पर प्रतिबंध लगाने को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कुछ तंबाकू भी बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में मंगलवार को मिले 60 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल मरीज 2490
सख्त कार्रवाई का आदेश
इस संबंध में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जिले में तंबाकू-गुटखा नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है. इसी के आलोक में कोटपा 2003 के तहत मिर्जाचौकी में छापेमारी अभियान चला कर छह दुकानों को फाइन किया गया है और दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि अगर अगली बार दुकानों में तंबाकू-गुटखा बेचते पकड़े गये तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.