ETV Bharat / state

Panchayat Election in Sahibganj: भरी गर्मी में पूरे उत्साह के साथ मतदान जारी, केंद्र पर पहुंचने से पहले एक महिला बेहोश - बोरियों प्रखंड में वोटिंग

साहिबगंज में पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान का सिलसिला सुबह 7 बजे से जारी है. बूथों पर महिला वोटर अधिक हैं. वोटर्स लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं एक महिला मतदान केंद्र पहुंचने से पहले बेहोश हो गई.

Panchayat Election in Sahibganj
Panchayat Election in Sahibganj
author img

By

Published : May 14, 2022, 2:39 PM IST

साहिबगंज: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में साहिबगंज के बड़हरवा, पतना और बोरियों प्रखंड में वोटिंग की जा रही है. सुबह सात बजे से मतदान सभी बूथों पर जारी है. मतदान केंद्र पर पहले मतदानी कर्मी और पुलिस बल पहुंच चुकी थी, मतदाता में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बोरियों प्रखंड के बूथ संख्या 18, पंचायत बड़ा तौफिर स्थित बड़ा लोहंडा में पुरुष के साथ साथ महिला मतदाता का उस्ताह देखते बन रहा था.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Panchayat Election 2022: लोहरदगा में लोकतंत्र का उत्साह, शांतिपूर्ण रूप से हो रहा मतदान

पढ़े लिखे प्रत्याशी को वोट देंगे ग्रमीण: पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election) को लेकर महिलाओं का उत्साह ऐसा था कि लोग अपने घर का काम छोड़ कर पहले मतदान करने के लिए केंद्र पर पहुंच थे. महिला वोटर ने कहा कि काम धाम हर रोज चलता रहेगा लेकिन, इस पर्व में भाग लेकर अपना मत देने अधिकार हर रोज नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि वे अपने पंचायत क्षेत्र में पढ़े लिखे प्रतिनिधि का चयन करेंगे जो उनके पंचायत का विकास करे. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी की कमी को दूर करे और वैसा प्रतिनिधि जो उनके दुख सुख में हमेशा साथ दे.

सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने वाले प्रतिनिधि की चाह: मुकुंद कुमार ने कहा कि वैसा प्रतिनिधि का चयन करेंगे जो राज्य और केंद्र सरकार की योजना से अपने पंचयात के लोगों को लाभान्वित करे, योजना के बारे में जानकारी हो. उन्होंने कहा कि पंचायत में नाला की कमी होने से सड़क पर पानी गिरता है, इस तरह की समस्याओं को दुरुस्त करने वाले प्रतिनिधि को अपना वोट देने जा रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले दस सालों में पंचायत स्तर पर विकास नहीं दिखा है. वहीं, राम प्रवेश ने कहा कि इस बार क्षेत्र का सर्वांगीन विकास करने वाले को वोट देने जा रहे हैं. तेज तर्रार और पढ़े लिखे प्रत्याशी को वोट देने जा रहे है.


वोट करने केंद्र जा रही महिला रास्ते में बेहोश: भरी गर्मी में भी लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. इसी बीच आदिम जनजाति समुदाय की एक महिला मतदान केंद्र पर पहुंचने से पहले बेहोश होकर गिर पड़ी. मामला पूर्व प्रखंड के दुर्गा टोला गांव की है, मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर के दायरे में यह पहाड़िया गांव बसा हुआ है. लोहंडा स्थित स्कूल में इसका केंद्र बनाया गया है. केंद्र में पहुंचने के दौरान तेज धूप की वजह से महिला बेहोश हो गई. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को टोल फ्री नंबर पर दे दी गई. जानकारी मिलते ही उपायुक्त रामनिवास यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला का नब्ज टटोला और स्थिति को भांपते हुए महिला को उठाकर निजी वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

क्या कहते हैं एसआई कैलाश कुमार: निरिक्षण कर रहे एसआई कैलाश कुमार ने कहा कि सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. होमगार्ड, महिला सिपाही को तैनात किया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारी को हर बूथ को जांच करने का आदेश मिला है. महिला को लाईन में खड़ा कर मतदान कराया जा रहा है. इस बूथ पर महिला अधिक हैं इसलिए कतार में लगे मतदाताओं में एक पुरुष के बाद दो महिलाओं से मतदान कराया जा रहा है.

आज तीन बजे तक प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला होगा संरक्षित: गौरतलब है कि तीन प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के लिए सात, पंचायत समिति सदस्य के लिए 68, ग्राम पंचयात मुखिया के लिए 55 और पंचायत सदस्य के लिए 668 पदों के लिए लगभग सात लाख वोटर बैलेट पेपर से अपना मत दे रहे हैं. शाम के तीन बजे तक मतदान करके मतपेटी में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला संरक्षित रहेगा.

साहिबगंज: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में साहिबगंज के बड़हरवा, पतना और बोरियों प्रखंड में वोटिंग की जा रही है. सुबह सात बजे से मतदान सभी बूथों पर जारी है. मतदान केंद्र पर पहले मतदानी कर्मी और पुलिस बल पहुंच चुकी थी, मतदाता में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बोरियों प्रखंड के बूथ संख्या 18, पंचायत बड़ा तौफिर स्थित बड़ा लोहंडा में पुरुष के साथ साथ महिला मतदाता का उस्ताह देखते बन रहा था.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Panchayat Election 2022: लोहरदगा में लोकतंत्र का उत्साह, शांतिपूर्ण रूप से हो रहा मतदान

पढ़े लिखे प्रत्याशी को वोट देंगे ग्रमीण: पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election) को लेकर महिलाओं का उत्साह ऐसा था कि लोग अपने घर का काम छोड़ कर पहले मतदान करने के लिए केंद्र पर पहुंच थे. महिला वोटर ने कहा कि काम धाम हर रोज चलता रहेगा लेकिन, इस पर्व में भाग लेकर अपना मत देने अधिकार हर रोज नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि वे अपने पंचायत क्षेत्र में पढ़े लिखे प्रतिनिधि का चयन करेंगे जो उनके पंचायत का विकास करे. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी की कमी को दूर करे और वैसा प्रतिनिधि जो उनके दुख सुख में हमेशा साथ दे.

सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने वाले प्रतिनिधि की चाह: मुकुंद कुमार ने कहा कि वैसा प्रतिनिधि का चयन करेंगे जो राज्य और केंद्र सरकार की योजना से अपने पंचयात के लोगों को लाभान्वित करे, योजना के बारे में जानकारी हो. उन्होंने कहा कि पंचायत में नाला की कमी होने से सड़क पर पानी गिरता है, इस तरह की समस्याओं को दुरुस्त करने वाले प्रतिनिधि को अपना वोट देने जा रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले दस सालों में पंचायत स्तर पर विकास नहीं दिखा है. वहीं, राम प्रवेश ने कहा कि इस बार क्षेत्र का सर्वांगीन विकास करने वाले को वोट देने जा रहे हैं. तेज तर्रार और पढ़े लिखे प्रत्याशी को वोट देने जा रहे है.


वोट करने केंद्र जा रही महिला रास्ते में बेहोश: भरी गर्मी में भी लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. इसी बीच आदिम जनजाति समुदाय की एक महिला मतदान केंद्र पर पहुंचने से पहले बेहोश होकर गिर पड़ी. मामला पूर्व प्रखंड के दुर्गा टोला गांव की है, मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर के दायरे में यह पहाड़िया गांव बसा हुआ है. लोहंडा स्थित स्कूल में इसका केंद्र बनाया गया है. केंद्र में पहुंचने के दौरान तेज धूप की वजह से महिला बेहोश हो गई. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को टोल फ्री नंबर पर दे दी गई. जानकारी मिलते ही उपायुक्त रामनिवास यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला का नब्ज टटोला और स्थिति को भांपते हुए महिला को उठाकर निजी वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

क्या कहते हैं एसआई कैलाश कुमार: निरिक्षण कर रहे एसआई कैलाश कुमार ने कहा कि सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. होमगार्ड, महिला सिपाही को तैनात किया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारी को हर बूथ को जांच करने का आदेश मिला है. महिला को लाईन में खड़ा कर मतदान कराया जा रहा है. इस बूथ पर महिला अधिक हैं इसलिए कतार में लगे मतदाताओं में एक पुरुष के बाद दो महिलाओं से मतदान कराया जा रहा है.

आज तीन बजे तक प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला होगा संरक्षित: गौरतलब है कि तीन प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के लिए सात, पंचायत समिति सदस्य के लिए 68, ग्राम पंचयात मुखिया के लिए 55 और पंचायत सदस्य के लिए 668 पदों के लिए लगभग सात लाख वोटर बैलेट पेपर से अपना मत दे रहे हैं. शाम के तीन बजे तक मतदान करके मतपेटी में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला संरक्षित रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.