ETV Bharat / state

फेरी सेवा बंद होने से यात्रियों को हो रही परेशानी, जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे लोग - ferry service id closed in ganga

फेरी सेवा बंद होने से यात्रियों को परेशानी होती है. गंगा नदी में नाव के हिचकोले मारने से लोग जान को हथेली पर रख कर पार करते है. वहीं, जिला प्रशासन बेखबर है.

गंगा नदी में फेरी सेवा बंद
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 12:41 PM IST

साहिबगंज: जिले में फेरी सेवा को बंद कर दिया गया है जिससे यात्रियों को आने जाने में परेशानी हो रही है. जिससे लोग छोटे नाव से नदी पार कर रहें हैं जो बेहद खतरनाक है. वहीं, जिला प्रशासन इस मामले से अंजान है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों क्षमता से अधिक पैसेंजर ले जाने के क्रम में यात्री जहाज का पंखा बीच गंगा नदी में टूट गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने सभी पैसेंजर को दूसरे जहाज से घाट तक पहुंचाया था. यात्रियों का कहना है कि यात्री जहाज चलेगी तो बेहतर होगा क्योंकि इससे सफर करने में डर नहीं लगता है.

ये भी देखें- सरकारी स्कूलों में गंगा ज्ञान स्मार्ट क्लास की शुरूआत, 25 स्कूलों में होगी प्रोजेक्टर से पढ़ाई

मामले में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने दावा किया है कि यात्री जहाज कुछ वजह से शुरू नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी. उन्होंने यात्रियों से ये छोटे नाव में सफर नहीं करने की भी अपील की.

साहिबगंज: जिले में फेरी सेवा को बंद कर दिया गया है जिससे यात्रियों को आने जाने में परेशानी हो रही है. जिससे लोग छोटे नाव से नदी पार कर रहें हैं जो बेहद खतरनाक है. वहीं, जिला प्रशासन इस मामले से अंजान है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों क्षमता से अधिक पैसेंजर ले जाने के क्रम में यात्री जहाज का पंखा बीच गंगा नदी में टूट गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने सभी पैसेंजर को दूसरे जहाज से घाट तक पहुंचाया था. यात्रियों का कहना है कि यात्री जहाज चलेगी तो बेहतर होगा क्योंकि इससे सफर करने में डर नहीं लगता है.

ये भी देखें- सरकारी स्कूलों में गंगा ज्ञान स्मार्ट क्लास की शुरूआत, 25 स्कूलों में होगी प्रोजेक्टर से पढ़ाई

मामले में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने दावा किया है कि यात्री जहाज कुछ वजह से शुरू नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी. उन्होंने यात्रियों से ये छोटे नाव में सफर नहीं करने की भी अपील की.

Intro:फेरी सेवा बंद होने से यात्रियों को होती है परेशानी। गंगा नदी में नाव के हिचकोले मारने से लोग जान को हथेली पर रख करते है पार। पिछले दिनों क्षमता से अधिक पैसेंजर ले जाने के क्रम में यात्री जहाज का पंखा बीच गंगा नदी में टूट गया था सभी पैसेंजर का हालत खराब हो गया था। जिला प्रशासन की रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी पैसेंजर को दूसरे जहाज से घाट तक पहुंचाया गया। तभी से जिला प्रशासन द्वारा फिटनेस पेपर और और भी चीजों को जांचने के लिए तत्काल फ्री सेवा बंद कर दिया गया था



Body:फेरी सेवा बंद होने से यात्रियों को होती है परेशानी। गंगा नदी में नाव के हिचकोले मारने से लोग जान को हथेली पर रख करते है पार।जिला प्रशासन है बेखबर।
स्टोरी-सहिबगंज-- गंगा नदी में फेरी सेवा बंद होने से यात्रिओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज लगातार पांचवे दिन तक यात्री जहाज बन्द होने से लोगो को गंगा आर पार करने में परेशानी हो रही है। लोग छोटे छोटे नाव से गंगा को पार कर मनिहारी ( कटिहार जिला-बिहार) और सहिबगंज आते जाते है। हजारो हजारो लोग गंगा के रास्ते बिहार झारखण्ड आना जाना करते है। जहाँ दोनों राज्यो के बीच सहिबगंज और मनिहारी की दूरी मात्र तीन घंटा लगता है वही इसके बंद होने से यह दूरी भागलपुर के रास्ते 12 घंटा का सफर बढ़ जाता है।
लोग जान अपने हथेली में रख गंगा नदी नाव से पार करना मजबूरी हो गया है। लोगो को बीच दरियाव में नाव के हिचकोले मारने से डर लगता है लोगो को यह नही जानकारी की लंच कब चलेगी और नाव कब खुलेगी। सुबह से शाम हो गया लेकिन किसी को कोई जानकारी नही है। ना कोई सूचना दे रहा है।यात्रियों का कहना है शकुंतला सहाय घाट पर सुबह से बैठे है कि कोई साधन मिले ताकि अपने गंतब्य स्थान पर पहुचे और अपने परिवार से मिले। जिला प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आ रही है यात्रिओ का कहना है यात्री जहाज चले तो और बेहतर क्योकि इससे सफर करने में डर नही लगता है लेकिन नाव से गंगा पार करने में डर लगता है।
बाइट-1,2,3, यात्री
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने दावा किया है कि यात्री जहाज का परिचालन चालू कर आज से करा दिया गया है लेकिन क्या वजह से शुरू नही हुई यह जांच का विषय है। यात्रियों की सुरक्षा जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। यदि आज से चालू नही हुई है तो बहुत जल्द चालू करा दिया जाएगा।
कहा कि नाव से यात्री गंगा नदी पार नही करे । मानक की सुरक्षा की दृष्टि से सही नही है यात्रिओ से अपील है नाव से सफर न करे। आपकी शिकायत मीडिया से मालूम हुआ है सुबह से फेरी सेवा परिचालन करा दिया जाएगा।
बाइट- पंकज साह, एसडीओ,सहिबगंज,सदर



Conclusion:अब देखना होगा कि गंगा घाट समिति जिला प्रशासन का आदेश का कितना पालन करती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.