साहिबगंज: देहरा क्षेत्र में हजारों एकड़ जमीन पर दबंगों का कब्जा है. किसान की अपनी जमीन होते हुए भी जान जाने के डर से अपनी खेत पर नहीं जाते हैं. यही वजह है कि अपराधी किस्म के लोग किसान के खेत में लगे फसल से मालामाल हो रहे हैं. किसान न्याय पाने के लिए ऑफिस का चक्कर लगाने को मजबूर है.
दबंगों ने किसान के खेत पर किया कब्जा
किसान का कहना है कि मुफ्फसिल थाना अंतगर्त उतरी और दक्षिणी मखमलपुर पंचायत में जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. हमारी भूमि पर फसल लगी हुई है. सारी जमीन रजिस्ट्री है. हमारे पास उन सभी जमीन के पेपर हैं, लेकिन अभी तक हमें न्याय नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें-लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर 29 जनवरी को सुनवाई, बेल मिला तो होंगे जेल से बाहर
थाने में की गई है लिखित शिकायत
किसान ने कहा कि मुफ्फसिल थाना में मामले को लेकर लिखित रूप से शिकायत की गई है. अनुमंडल कार्यलय में मामला दर्ज किया गया है. लगातार विपक्षी पार्टी को नोटिस भेजा जा रहा है. आज तक कोर्ट नहीं पहुंच रहा है, जिससे दोनों पक्षों की सुनवाई नहीं हो रही है. किसान ने कहा कि जिला स्तर पर हमें न्याय नहीं मिल रहा है. आज 8 महीने से भटकने को मजबूर हैं.