ETV Bharat / state

साहिबगंज: गंगा घाट के टेंडर पर निर्भर होगा फेरी सेवा का भाड़ा, यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी - साहिबगंज में यात्रियों को होगी परेशानी

साहिबगंज जिला में अब फेरी सेवा का भाड़ा घाट के टेंडर पर निर्भर करेगा. इससे यात्रियों का भाड़ा बढ़ सकता है और व्यापारिक वर्ग की मुश्किलें भी ज्यादा हो सकती हैं.

fare charges of ferry service will depend tender of wharf in sahibganj
फेरी सेवा
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 1:21 PM IST

साहिबगंज: जिला प्रशासन की तरफ से दो सालों के लिए गंगा घाट की ओपेन बंदोबस्ती होने जा रही है. इस टेंडर में चार लेसी भाग ले रही है. जिला प्रशासन की तरफ से प्रत्येक साल के लिए लगभग 25 लाख सुरक्षित राशि रखी गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बोली, सरकारी राशि से बढ़कर करोड़ों में जा सकती है. अगर राशि में बढ़ोतरी हुई, तो निश्चित रूप से आम जनता पर इसका असर पड़ सकता है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-साहिबगंज: फेरी सेवा घाट की बंदोबस्ती कल, यात्रियों की सुरक्षा का रखा जाएगा ख्याल

अभी तक साहिबगंज गंगा घाट से मनिहारी बिहार तक यात्री जहाज से जाने में एक व्यक्ति को 30 रुपए देना पड़ता था और ओवरलोड ट्रक को भाड़ा लगभग 7000 रुपया देना पड़ता था. अब किराया इस बात पर निर्भर करता है डाक कितना बढ़ कर जाता है. अब आने वाला कुछ घंटे में यह मालूम चल जाएगा.

साहिबगंज: जिला प्रशासन की तरफ से दो सालों के लिए गंगा घाट की ओपेन बंदोबस्ती होने जा रही है. इस टेंडर में चार लेसी भाग ले रही है. जिला प्रशासन की तरफ से प्रत्येक साल के लिए लगभग 25 लाख सुरक्षित राशि रखी गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बोली, सरकारी राशि से बढ़कर करोड़ों में जा सकती है. अगर राशि में बढ़ोतरी हुई, तो निश्चित रूप से आम जनता पर इसका असर पड़ सकता है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-साहिबगंज: फेरी सेवा घाट की बंदोबस्ती कल, यात्रियों की सुरक्षा का रखा जाएगा ख्याल

अभी तक साहिबगंज गंगा घाट से मनिहारी बिहार तक यात्री जहाज से जाने में एक व्यक्ति को 30 रुपए देना पड़ता था और ओवरलोड ट्रक को भाड़ा लगभग 7000 रुपया देना पड़ता था. अब किराया इस बात पर निर्भर करता है डाक कितना बढ़ कर जाता है. अब आने वाला कुछ घंटे में यह मालूम चल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.