साहिबगंज: जिला प्रशासन की तरफ से दो सालों के लिए गंगा घाट की ओपेन बंदोबस्ती होने जा रही है. इस टेंडर में चार लेसी भाग ले रही है. जिला प्रशासन की तरफ से प्रत्येक साल के लिए लगभग 25 लाख सुरक्षित राशि रखी गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बोली, सरकारी राशि से बढ़कर करोड़ों में जा सकती है. अगर राशि में बढ़ोतरी हुई, तो निश्चित रूप से आम जनता पर इसका असर पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंज: फेरी सेवा घाट की बंदोबस्ती कल, यात्रियों की सुरक्षा का रखा जाएगा ख्याल
अभी तक साहिबगंज गंगा घाट से मनिहारी बिहार तक यात्री जहाज से जाने में एक व्यक्ति को 30 रुपए देना पड़ता था और ओवरलोड ट्रक को भाड़ा लगभग 7000 रुपया देना पड़ता था. अब किराया इस बात पर निर्भर करता है डाक कितना बढ़ कर जाता है. अब आने वाला कुछ घंटे में यह मालूम चल जाएगा.