साहिबगंज: सिदो-कान्हो मुर्मू यूनिवर्सिटी दुमका के निर्देश पर कोविड-19 स्पेशल एग्जाम के तहत 2020 में यूजी और पीजी के छूटे हुए छात्रों के लिए सोमवार को साहिबगंज कॉलेज में परीक्षा का आयोजन किया गया. कोरोना के दूसरी लहर का प्रकोप पिछली बार से कहीं ज्यादा है. इसको देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइंस के तहत सभी छात्रों की परीक्षा ली गई.
यह भी पढ़ें: कभी नक्सली संगठन में रहकर बड़े कांड को देता था अंजाम, अब ग्रामीणों के लिए बना मसीहा
सिदो-कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित साहिबगंज महाविद्यालय में कोविड-19 स्पेशल परीक्षा 2020 शांतिपूर्वक संपन्न हुई. परीक्षार्थियों का महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग किया गया और सभी को मास्क पहनने के बाद ही अंदर जाने की इजाजत मिली. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्रों को परीक्षा हॉल में बिठाया गया. केंद्र अधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि यूजी में 53 और पीजी में 99 छात्र विशेष परीक्षा में शामिल हुए.