साहिबगंजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर किसान मोर्चा की ओर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में पीएम मोदी का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया. इसके साथ ही पूर्व सैनिकों और किसानों को सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान किसानों की ओर से केक काटा गया और जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया. समारोह में उपस्थित पूर्व सैनिकों और किसानों को सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र भेंट किया गया.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी ने खास अंदाज में मनाया पीएम मोदी का हैप्पी बर्थ डे, कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक ने भी की शिरकत
किसानों के हित में कृषि कानून
बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किसान-जवान सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिले के पूर्व सैनिकों और किसानों को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के प्रति संवेदनशील है. यही वजह है कि देश में नये कृषि कानून लाए. यह कृषि कानून किसानों के हित में है, जिसका लाभ आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही किसानों की आय भी दोगुनी हो जाएगी.
डेयरी प्लांट बनकर तैयार
बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द साहिबगंज में डेयरी प्लांट खुलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में दूध उत्पादन अधिक है, लेकिन डेयरी प्लांट नहीं था. इससे जिले के दूध को बिहार और बंगाल भेजना पड़ रहा था. उन्होंने कहा कि महादेवगंज स्थित गौशाला में डेयरी प्लांट बन गया है, जिससे किसान आत्मनिर्भर होंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में ही प्रधानमंत्री ने वर्ष 2016 में डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया था, जो अब बनकर तैयार हो गया है.