साहिबगंज: राजमहल लोकसभा क्षेत्र में 2020 बूथों का ईवीएम लोहंडा स्थित पोलटेक्निक कॉलेज में सुरक्षित रखा गया है. ईवीएम की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम इस तरह किया गया है कि स्ट्रांग रूम तक जाने के लिये वहां मौजूद सुरक्षा चक्र को भेदकर जाना होगा.
राजमहल लोकसभा क्षेत्र से अस बार चुनाव में 19 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. निर्वाची क्षेत्र में 14,53,514 मतदाता ने 19 मई को ईवीएम में बटन दबाकर उनकी किस्मत तय कर दी है, जिनके भाग्य का फैसला 23 मई को होगा. इस बारे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के मानक के अनुरूप स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की गई है. 23 मई को पूरी निष्पक्षता के साथ मतगणना की प्रक्रिया पूरी जाएगी.
ये भी पढ़ें- रघुवर का दावा राज्य की 13 सीट पर जीतेगा NDA, राजमहल सीट पर कांटे की टक्कर
इधर, जिले के पुलिस कप्तान ने कहा कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा सीआरपीएफ के जवानों के जिम्मे होगी. जैप के जवानों की तैनाती ग्राउंड में की गई है, बाउंड्री पार डीएपी के जवान की तैनाती की गई है. बाहर और भीतर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है. मेन गेट पर चेक पोस्ट लगा हुआ है जहां जिला पुलिस के जवान कमान संभालेंगे.